झारखंड के धनबाद में बड़ा हादसा: कोयले के अवैध खनन के दौरान 13 लोगों की मौत, दर्जनभर से ज्यादा मलबे में दबे

झारखंड के धनबाद जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां कोयला खनन के दौरान खदान में बड़ा हादसा हो गया। जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर से ज्यादा लोगों खदान में नीचे दबने की खबर है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 1, 2022 9:35 AM IST / Updated: Feb 01 2022, 03:37 PM IST

धनबाद. झारखंड के धनबाद जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां कोयला खनन के दौरान खदान में बड़ा हादसा हो गया। जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर से ज्यादा लोगों खदान में नीचे दबने की खबर है।  घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और राहत और बचाव कार्य जारी है।

20 फीट की ऊंचाई से भर-भराकर गिर गया कोयला
दरअसल, यह भयानक हादसा मंगलवार दोपहर धनबाद जिले के निरसा प्रखंड के इसीएल मुगमा एरिया की एक कोयला खदान में हुआ। जहां कोयले की अवैध खनन कर रहे मजदूरों पर अचानक  20 फीट की ऊंचाई से मुरमा अचानक भर-भराकर गिर गया। जिसमें काम कर रहे दो दर्जन से ज्यादा इसके नीचे आकर दब गए। अभी तक प्रशासन और पुलिस 13 लोगों के शव निकाल चुका है। वहीं बाकी को निकालने का काम जारी है।

Latest Videos

मलबे दबने वालों में कई मासूम बच्चे भी शामिल
बता दें कि प्रशासन ने जिन लोगों को मलबे से जीवित निकाला है उन्हें आनन-फानन में पास के ही एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे के शिकार होने वालों में पुरुष कई समेत बच्चे भी शामिल हैं, जो अवैध खनन करने के लिए  आउटसोर्सिंग पर आए थे। वहीं इसीएल प्रबंधन का इस बारे में कहना है कि इस हादसे में जांच की जा रही है।

माफिया सोमवार रात से करवा रहे थे अवैध खनन
बताया जा रहा कि प्रशासन की मनाही के बाद भी भू-माफिया सोमवार रात से ही अवैध कोयला खनन करा रहे थे। मंगलबार सुबह ही एक खदान से मिट्टी गिरने लगी थी। लेकिन फिर भी खनन का काम जारी रखा गया। सबसे पहले एक व्यक्ति की दबने से मौत हुई थी। लेकिन कुछ देर बाद मुरमा भर-भराकर गिर गया और दर्जनों लोग फंस गए। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिसके बाद माफिया वहां से भाग निकले।

'झारखंड के मुखिया के इशारे पर हो रहा अवैध खनन'
वहीं इस मामले में धनबाद पुलिस का कहना हैं कि मामले की जांच की जा रही है, इस अवैध खनन को जो भी लोग करा रहे थे उनको छोड़ा नहीं जाएगा। इस मामले में यहां से पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने बताया कि झारखंड के मुखिया के इशारे पर धनबाद में जिला प्रशासन कोयले की चोरी करवा रहा है और आए दिन अवैध खनन में लोगों की जान जा रही है। आए दिन यहां लोगों की मौत हो जाती है, लेकिन पुलिस उनके खिलाफ कुछ कदम नहीं उठाती है।

यह भी पढ़ें-मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर दिल दहलाने वाला हादसा: एक परिवार के 5 लोगों की मौत, देखने वाले भी कांप गए

यह भी पढ़ें-ये भयावह मंजर देख हर कोई दंग रह गया: सुसाइड करने चलती बस के नीचे लेटा युवक, ऊपर से निकला टायर फिर भी बच गया

यह भी पढ़ें-इंस्पेक्टर को महिला दोस्त ने दिया मौत वाला धोखा! पुलिसवाले ने कर लिया सुसाइड, मरने से पहले गाया दर्दभरा गीत

Share this article
click me!

Latest Videos

'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
तिरुपति मंदिर प्रसादम में कीड़े? घी पर घमासान के बाद अब क्या है नया बवाल । Tirupati Anna Prasadam
Yati Narsingha Nand Saraswati के बयान पर फूटा Asaduddin Owaisi का गुस्सा, Yogi-BJP को भी सुनाया
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल