रेप की घटनाओं के बीच यहां से आई एक अच्छी खबर, पोलिंग बूथ पर यूं मिले बचपन के 3 पुराने दोस्त

Published : Dec 07, 2019, 07:18 PM ISTUpdated : Dec 07, 2019, 07:31 PM IST
रेप की घटनाओं के बीच यहां से आई एक अच्छी खबर, पोलिंग बूथ पर यूं मिले बचपन के 3 पुराने दोस्त

सार

झारंखड में शनिवर के दिन विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 सीटों के लिए मतदान चल रहा था। इसी दौरान रांची के एक पोलिंग बूत पर बचपन की तीन सहेलियां अचानक कई सालों बाद वोट डालते समय टकरा गईं। तीनों ने घंटों बातचीत की और बचपन के दिनों को याद किया। वह तीनों इतनी खुश थीं कि मानों उनका कोई सपना पूरा हो गया हो।

रांची (झारखंड). हैदराबाद में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले के बाद रोज देश में कहीं ना कहीं से गैंगरेप की खबरे सामने आ रही हैं। वहीं इस नकारात्मक माहौल में झारखंड से वोटिंग के दौरान एक अच्छी खबर भी सामने आई है। जहां बचपन की दोस्त 3 बुजुर्ग महिलाएं मतदान केंद्र पर वोट डालने के दौरान एक-दूसरे से टकराईं।

यूं मिली बचपन की 3 सहेलियां
दरअसल, हुआ यूं कि झारंखड में शनिवर के दिन विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 सीटों के लिए मतदान चल रहा था। इसी दौरान रांची के एक पोलिंग बूत पर बचपन की तीन सहेलियां अचानक कई सालों बाद वोट डालते समय टकरा गईं।

कई घंटों तक की बातचीत, छलक आए खुशी के आंसू...
तीनों ने घंटों बातचीत की और बचपन के दिनों को याद किया। वह तीनों इतनी खुश थीं कि मानों उनका कोई सपना पूरा हो गया हो। जैसे इन बुजुर्ग महिलओं ने एक-दूसरे को पहचाना कि उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक आए।

डीसी ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की इन बुजुर्ग की तस्‍वीर
तीनों के मिलने के इस भावनात्मक पल को रांची के उपायुक्‍त और जिला निर्वाचन पदाधिकारी राय महिमापत ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। डीसी ने अपने ट्विटर हैंडल से इन बुजुर्ग की तस्‍वीर शेयर की। इसके बाद डीसी ने लिखा-पोलिंग बूथ पर वोट डालने के अलावा बहुत कुछ मिलता है। देखों यहां ये तीन पुराने यार मिल बैठे। तस्वीर में देखिए कैसे धनी देवी, रामैया देवी और महादी देवी एक-दूसरे से बात करते हुए खुश हो रहीं हैं। क्योंकि तीनों की बचपन की सखी जो मिल बैठी हैं।

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोवा नाइट क्लब हादसा: झारखंड के 2 भाइयों की मौत, अंतिम संस्कार में पूरा गांव रोया
झारखंड: गैस लीक से 2 महिलाओं की मौत, लोगों ने किया धनबाद-रांची रोड जाम