
रांची। झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सौतेले बाप (Stepfather) दरिंदा बन गया और सारे रिश्ते-मर्यादाओं को कलंकित कर डाला। आरोपी ने 6 साल की बच्ची (Innocent Girl)से रेप की कोशिश (Tried to Rape) की। मासूम चीखने और चिल्लाने लगी तो आरोपी ने हैवानियत की हदें पार कर दीं और बच्ची के प्राइवेट पार्ट (Private Part) में लड़की डाल दी, जिससे वह लहूलुहान हो गई। बच्ची घर में बुरी तरह जख्मी हालत में घंटों पड़ी रही। बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया।
मामला कोकर के सदर थाना क्षेत्र (Sadar Police Station Area) का है। पुलिस के मुताबिक, घटना के वक्त बच्ची की मां कहीं बाहर गई थी। सौतले पिता ने मौका देखा तो बच्ची को पकड़ लिया और अश्लील हरकतें करने लगा। बच्ची रोने लगी और चीखने लगी। पहले आरोपी ने उसे चुप कराने की भरसक कोशिश की। लेकिन, बच्ची दर्द से लगातार चिल्लाने लगी। आरोपी ने बच्ची के प्राइवेट पार्ट को जख्मी कर दिया। उससे भी मन नहीं भरा तो प्राइवेट पार्ट में लकड़ी घुसा दी। इससे 6 साल की बच्ची बुरी तरह से जख्मी हो गई।
बच्ची की हालत गंभीर, प्राइवेट पार्ट में गहरे जख्म
सौतेले पिता की हैवानियत तब सामने आई, जब बच्ची की मां घर पहुंची। उसने देखा कि बच्ची लहूलुहान अवस्था में पड़ी है और रो रही है। मां ने पूछा तो बच्ची ने घटना बयां कर दी। इसके बाद महिला बेटी को लेकर थाना पहुंची और पुलिस से शिकायत की। बाद में पुलिस की मदद से बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया है। डॉक्टर्स का कहना है कि बच्ची की हालत गंभीर है। उसका इलाज चल रहा है।
महिला बच्ची को लेकर थाने आई थी। उसकी हालत गंभीर थी। अस्पताल में भर्ती कराया है। केस दर्ज कर लिया है। आरोपी को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। - श्याम महतो, थाना प्रभारी, सदर थाना
नागपुर में स्कूल के टॉयलेट में 7 साल की बच्ची से किया रेप, मासूम चीखी तो हैवान दबाने लगा गला
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।