झारखंड में कश्मीरी युवकों से मारपीट, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगवाए नारे, कहा - शहर छोड़ दो वरना..

गुरुवार को कुछ स्थानीय युवकों ने कश्मीरी युवकों के साथ मारपीट की। उनसे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगवाए और धमकी दी कि जल्द से जल्द शहर छोड़ दो वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहो। इसकी शिकायत पीड़ित युवकों ने पुलिस से की है।

रांची : झारखंड (jharkhand) की राजधानी रांची (ranchi) में कश्मीरी युवकों से मारपीट का मामले सामने आया है। जानकारी के मुताबिक डोरंडा थाना क्षेत्र में हथियार के दम पर कुछ युवकों ने तीन कश्मीरी युवकों को पहले डराया धमकाया और फिर उनकी जमकर पिटाई की। इतना ही नहीं इन युवकों से पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगवाए। इस घटना के बाद से ही चारों युवक काफी डरे हुए हैं। उन्होंने इसकी शिकायत थाने में भी की है।पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

शहर छोड़ दो वरना..
कश्मीरी युवकों की पिटाई के बाद उन्हें शहर छोड़ने की भी धमकी दी गई है। इन तीनों युवकों ने बताया कि के करीब 20 सालों से डोरंडा इलाके में किराए के मकान पर रह रहे हैं। ठंड के मौसम में वे कश्मीर (kashmir) से ऊनी कपड़े लाकर रांची में बेचते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि गुरुवार के दिन सोनू नाम के युवक हथियार लेकर उनके पास पहुंचा और जमकर मारपीट की। उसके साथ कई और लोग थे। पिटाई के दौरान उनसे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगवाए और धमकी दी कि जल्द से जल्द शहर छोड़ दो वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहो।

Latest Videos

कई बार की गई मारपीट
पीड़ित युवकों ने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ दिनों से कुछ स्थानीय लोगों का व्यवहार इनके प्रति बदल गया है। उन्हें हर रोजधमकी दी जा रही है और कई बार मारपीट भी की गई। उन्होंने बताया कि जिस वक्त उनके साथ मारपीट हो रही थी, उस वक्त आसपास के लोग वहां पहुंच गए और उन्होंने किसी तरह उनको बचा लिया। इन युवकों के नाम बिलाल अहमद, सब्बीर अहमद और वसीम अहमद है। 

आरोपी फरार, तलाश जारी
कश्मीरी युवकों ने इस पूरे ही मामले की लिखित में शिकायत की है। थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह ने बताया कि कश्मीरी युवकों की शिकायत के बाद आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शहर का माहौल खराब करने वालों से पुलिस सख्ती ने निपटेगी। इस तरह के मामले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें-कश्मीरी पंडित हैं आतंकवादियों का टारगेट, कत्लेआम से दहशत का माहौल, क्या घाटी में लौट रहा 1990 का दौर?

इसे भी पढ़ें-ग्वालियर में फाइनेंस कंपनी रिकवरी करने पहुंची तो युवक ने अपनी ही कार में लगाई आग, कहा - अब ले जाकर दिखाओ..

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश