सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी ई़डी की तीसरे सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। ईडी ने 8 जुलाई को पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों के 19 ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान 5.34 करोड़ कैश मिले थे।
रांची. सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 19 जुलाई की देर रात गिरफ्तार कर लिया। उन्हें फिलहाल कोतवाली थाना में रखा गया है। आज ईडी उन्हें जेल भेजेगी। 19 जुलाई की सुबह पंकज मिश्रा ईडी कार्यालय पहुंचे थे। 10 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जानकरी हो कि ईडी द्वारा पंकज मिश्रा और उनके करीबियों के ठिकाने पर छापेमारी के बाद ईडी ने 15 जुलाई को उन्हें समन जारी कर पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय बुलाया था। हालांकि बीमार होने के कारण उन्होंने समय मांगा था। 19 जुलाई को वे ईडी कार्यालय पहुंचे। ईडी ने पंकज मिश्रा से उनके पारिवारिक संपत्ति का ब्योरा लिया। उनके और उनके सहयोगियों के नाम पर ली गई माइनिंग लीज के बारे में पूछा।
ईडी की अब तक की तीसरी बड़ी कार्रवाई
सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी ई़डी की अब तक की तीसरे सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। इससे पहले ईडी ने मनरेगा घोटाला औऱ् अवैध खनन केस में खनन सचिव पूजा सिंघल औऱ उनके पीएम सुमन कुमार को गिरफ्तार किया था। दोनों अभी जेल में हैं। इनकी गिरफ्तारी के बाद से पंकज मिश्रा ईडी के रडार पर थे। इधर, ईडी ने पंकज मिश्रा के करीबी दाहू यादव से भी चार दिनों तक पूछताछ की थी। लेकिन 19 जुलाई को वे पूछताछ के लिए ईडी के कार्यालय नहीं आए। उनके द्वारा ईडी को बताया गया कि मां की तबीयत खराब होने के कारण वे पूछताछ के लिए नहीं आ पाएंगे।
19 जगहों पर हुई थी छापेमारी
जानकारी को कि ईडी ने 8 जुलाई को पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों के 19 ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान 5.34 करोड़ नगद और कई जरुरी दस्तावेज जब्त किया था। पूछताछ में कई सहयोगियों ने पंकज मिश्रा के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने की बात ईडी को बताई थी। ईडी पूछताछ के लिए पंकज मिश्रा को एक- दो बार समन भेज चुकी है। पिछले कई दिनों से उनके राज्य के बाहर रहने की बात बताई जा रही थी। इसी बीच मंगलवार की सुबह वे ईडी के कार्यालय पहुंचे। ईडी की टीम उनसे अवैध खनन और अवैध परिवहन के मामले में पूछताछ कर रही है।
पूजा सिंघल के पति के खिलाफ समन जारी
इधर, मनरेगा घोटाले के केस में स्पेशल जज पीके शर्मा की अदालत ने निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के खिलाफ समन जारी कर 3 अगस्त को हाजिर होने का आदेश दिया है। अभिषेक झा के अलावे खूंटी के तीन इंजीनियरों को भी समन जारी किया गया है। तीन इंजीनियरों में तत्कालिन कार्यपालक अभियंता जय किशो चौधरी, तत्कालिन सहायक अभियंता राजेंद्र जैन और शशि प्रकाश शामिल हैं। इनके खिलाफ ईडी ने दस्तावेज के साथ मनी लॉंड्रिंग की अदालत में शिकायत आवेदन दाखिल किया था।
इसे भी पढ़ें- पांच लाख के इनामी नक्सली श्याम सिंकू की मौत, माओवादियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी