खुशी-खुशी नए कपड़े पहन निकले थे पति-पत्नी, अगले ही पल हो गई मौत..देखने वालों के खड़े हो गए रोंगटे

Published : Dec 14, 2020, 02:00 PM IST
खुशी-खुशी नए कपड़े पहन निकले थे पति-पत्नी, अगले ही पल हो गई मौत..देखने वालों के खड़े हो गए रोंगटे

सार

दिल दहला देने वाला यह भीषण एक्सीडेंट सोमवार सुबह लातेहार जिले में हुआ। सामने से आ रही एक कार ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी। दोनों खून से लथपथ दंपति चीखते रहे, कोई उनको बचाने वाला भी नहीं था।

रांची. किसी ने सही कहा कि कब किसकी मौत हो जाए यह कोई नहीं कह सकता है। ऐसा ही एक दुखद मामला झारखड़ के लातेहार जिले से सामने आया है। जहां एक दंपती खुशी-खुशी नए कपड़े पहनकर शादी से लौट रहे थे, इसी दौरान उनका  भयानक एक्सीडेंट हो गया और दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। आलम यह था कि उनको कोई उठाने वाला थक नहीं था।

पति-पत्नी चीखते रहे..कोई नहीं था बचाने वाला
दरअसल, दिल दहला देने वाला यह भीषण एक्सीडेंट चंदवा क्षेत्र के हुटाप मोड़ पर सोमवार सुबह हुआ। जहां तेज रफ्तार में सामने से आ रही एक कार ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी। दोनों हाइवे पर गिर गए, खून से लथपथ दंपति चीखते रहे, लेकिन कोई उनको बचाने वाला तक नहीं था।

देखने वालों के खड़े हो गए रोंगटे
हादसे की जानकारी लगते ही आसपास के लोग वहां पर जमा हो गए। बताया जाता है कि जिस किसी ने यह दर्दनाक सीन देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर  शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। वहीं कार चालक गाड़ी को वहीं छोड़कर फरार हो गया। पति-पत्नी मूल रुप से नामकुम कोचा टोली के रहने वाले थे। दंपती सुबह एक शादी में शामिल होकर बाइक से लातेहार आ रहे थे।
 

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

2013 के बाद पहली बार, झारखंड में बैलेट पेपर से होंगे निकाय चुनाव
Ranchi के 10 बेस्ट स्कूल, जहां से हर साल निकलते हैं टॉपर्स