Jharkhand Panchayat Chunav Result : झारखंड पंचायत चुनाव के पहले फेस की हो रही काउंटिंग, चाक-चौबंद सुरक्षा

झारखंड पंचायत चुनाव का आज पहले चरण की गिनती की जा रही है। सरकारी कर्मचारियों ने सुबह 8 बजे से ही मतगणना शुरू कर दी है। मतगणना सेंटर पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था गई है। ताकि किसी तरह से कोई अप्रिय घटना ना हो। 

रांची. झारखंड पंचायत चुनाव का आज पहले चरण की गिनती की जा रही है। सरकारी कर्मचारियों ने सुबह 8 बजे से ही मतगणना शुरू कर दी है। मतगणना सेंटर पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था गई है। ताकि किसी तरह से कोई अप्रिय घटना ना हो। बता दें कि 14 मई को को कराए गए पहले चरण में 21 जिलों के 72 प्रखंडों की 1,127 ग्राम पंचायतों में वोटिंग हुई थी।

भारी संख्या में उम्मीदवार एवं समर्थक मौजूद 
बता दें कि प्रथम चरण के पंचायत चुनाव के मतगणना सेंटर के बाहर खासी भीड़ लगी हुई है। भारी संख्या में उम्मीदवारों एवं समर्थक मौजूद हैं। गिनती को लेकर उनमें खासा उत्साह देखा जा रहा है। वहीं मतगणना को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा रखी गई है। जिला कलेक्टर लेकर एसपी और पुलिस की टीम लगातार मतगणना सेंटर पर पहुंच रही है।

Latest Videos

सीएम  हेमंत सोरेन ने उम्मीदवारों को दी शुभकामनाएं 
वहीं मतगणना से पहले झारखण्ड के मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन ने उम्मीदवारों के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा- राज्य में पंचायत चुनाव हेतु आज पहले चरण का मतदान शुरू हुआ है। लोकतंत्र के इस महाउत्सव के अवसर पर सभी उम्मीदवारों, मतदाताओं और चुनाव कर्मियों को अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार।

 6,231 उम्मीदवार पहले ही हो चुके हैं निर्विरोध निर्वाचित
 बता दें कि झारखंड पंचायत के पहले चरण में 6,231 प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध जीत हासिल चुके हैं। इस लिस्ट में ग्राम पंचायत सदस्य के 6085, मुखिया के चार, पंचायत समिति सदस्य के 140 व जिला परिषद सदस्य के दो उम्मीदवार शामिल हैं। इस बार चुनाव में कुल 30,221 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं।

पहले चरण में इतनी सीटों की काउंटिंग
पहले चरण की मतगणना जारी है। 21 जिलों के 72 प्रखंडों की 1,127 ग्राम पंचायतों के लिए काउंटिंग चल रही है। कई जगह के रिजल्ट जारी भी हो गए हैं। जीते हुए प्रत्याशियों के समर्थकों का जश्न भी शुरू हो गया है। ग्राम पंचायत सदस्यों की 7304 सीट, मुखिया की 1,117, पंचायत समिति सदस्यों की 1,256 और जिला परिषद सदस्यों की 143 सीटों पर मतदान हुआ है। ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 17 हजार 822, मुखिया के लिए 6,890, पंचायत समिति सदस्य के लिए 4,694 और जिला परिषद सदस्य के लिए 815 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। अभी तीन चरण के चुनाव और बाकी हैं। जिसके परिणाम अलग-अलग तारीखों को आएंगे।

आने लगे जीत के रुझान
बता दें कि  पहले चरण को लेकर हो रही काउंटिंग के बीच रुझान आने लगे हैं। लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड की देवरिया पंचायत से मुखिया पद पर कामिल टोपनो और पंचायत समिति के लिए सुनील टोपनो ने जीत दर्ज कर ली है। वहीं लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड की बनरदी पंचायत से रामेश्वर उरांव चुनाव जीत चुके हैं। गिरिडीह के सिंदवरिया वार्ड नंबर-2 से सुनैना देवी, पहाड़पुर वार्ड नंबर-2 से प्रयाग मंडल, सिंदवरिया वार्ड नंबर-3 से मनीषा वर्मा और पहाड़पुर वार्ड नंबर-13 से शकुन्तला देवी जीत चुकी हैं। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live