
चतरा. झारखंड पुलिस का एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है। राज्य के चतरा जिले में सेना के जवान (Army Soldier) की पुलिस वाले बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। ये वीडियो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि जवान की पिटाई इसलिए की गई है क्योंकि उसने मास्क नहीं लगाया था। बड़ी बात ये है कि जो पुलिसकर्मी जवान की पिटाई कर रहे हैं वो खुद मास्क नहीं लगाया है।
इसे भी पढ़ें- ऐसी होती दोस्ती: दोस्त की मौत हुई तो परिवार के लिए फ्रेंड बने देवदूत, लाखों का घर बनवाया..हर माह देते 15 हजार
जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो चतरा (Chatra) के मयूरहंड (Mayurhand) का है। जहां पवन कुमार यादव (Pawan Kumar yadav) नाम का जवान अपनी बाइक पर जा रहा था इसी दौरान मास्क की चेकिंग के लिए उसे रोका गया। पूछताछ के दौरान बहस हो गई। जिसके बाद पुलिसकर्मी उसके साथ मारपीट करने लगे। एक पुलिस वाले ने जवान की बाइक से चाभी निकाल ली और उसे पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से लातों घूसों से पीटा।
इसे भी पढ़ें- 'मर जाऊंगी..भैया छोड़ दो, लेकिन हैवानों का दिल नहीं पसीजा, 7 दोस्तों ने 13 साल की लड़की से किया गैंगरेप
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे लोगों में काफी गुस्सा है। इसके बाद दो अन्य अधिकारियों के साथ तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। चतरा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय में अधिकारियों द्वारा सौंपी गई घटना की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। आर्मी जवान की पिटाई के मामले में एसपी राकेश रंजन ने त्वरित कार्रवाई की। उन्होंने आरोपी तीन पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। दो सहायक पुलिस कर्मी लाइन क्लोज किए गए।
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।