झारखंड में कोरोना का कहर: CM हेमंत सोरेन की पत्नी और बेटे समेत घर में 5 लोग पॉजिटिव, रांची में 14% संक्रमित दर

अभी मुख्यमंत्री आवास में 24 लोगों की रिपोर्ट आई है। इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, उनके दो बेटे नितिल सोरेन और बिश्वजीत सोरेन कोरोना संक्रमित पाए गए। कोरोना के हल्का सिम्टम्स पाए जाने के बाद शुक्रवार को CM हाउस से सैंपल लिए गए थे। 

रांची। झारखंड (Jharkhand) में मुख्यमंत्री आवास (CM House) में कोरोनावायरस (Coronavirus) ने एंट्री की है। यहां सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpna Soren), उनके दोनों बच्चे, सीएम की साली और एक सुरक्षा गार्ड कोरोना संक्रमित (Corona Positive) पाए गए हैं। इन सभी लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण दिख रहे थे, जिसके बाद सभी का शनिवार को कोरोना टेस्ट कराया गया। देर शाम रिपोर्ट आई। सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

बताया गया है कि सीएम हाउस में 62 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया गया था। इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रिपोर्ट निगेटिव है, लेकिन सीएम हाउस में रहने वाले 15 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कई अन्य लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। अभी मुख्यमंत्री आवास में 24 लोगों की रिपोर्ट आई है। इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, उनके दो बेटे नितिल सोरेन और बिश्वजीत सोरेन कोरोना संक्रमित पाए गए। कोरोना के हल्का सिम्टम्स पाए जाने के बाद शुक्रवार को CM हाउस से सैंपल लिए गए थे। इसमें CM की पूरी फैमिली के अलावा उनके सलाहकार अभिषेक प्रसाद और गार्ड शामिल थे। इसमें 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सैंपल की जांच RIMS के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के लैब में हुआ था।

Latest Videos

स्वास्थ्य मंत्री भी हुए हैं कोरोना पॉजिटिव
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। बन्ना गुप्ता ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी। गुप्ता ने ट्वीट कर बताया- ‘जोहार झारखंड! जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए एक बार फिर मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं, कुछ दिनों से तबीयत ठीक नहीं थी, टेस्ट कराया था, इसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।’ उन्होंने लिखा- ‘जो लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में आए हैं, वे कोरोना जांच जरूर करवा लें। मैंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है।

झारखंड में 24 घंटे में 5 हजार नए केस
झारखंड के रांची की स्थिति चिंताजनक है। यहां संक्रमण दर 14 फीसदी के करीब पहुंच गई है। यानी यहां हर 100 सैंपल की जांच में करीब 14 (13.57) लोग संक्रमित मिल रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी माना है कि संक्रमण दर यदि 5 फीसदी से ऊपर है तो यह स्थिति अनियंत्रित और चिंतनीय है। राज्य में शनिवार को 5081 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें 1731 अकेले रांची के हैं। राज्य में 3 मौत भी हुई। 2 मौतें पूर्वी सिंहभूम, जबकि एक मौत सरायकेला में हुई। राहत की बात यह है कि 1186 संक्रमित स्वस्थ भी हुए। राज्य में 7 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट के हिसाब से कुल 72742 सैंपलों की जांच में 5081 मरीज मिले हैं। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 21098 पहुंच गई है।

Jharkhand के पूर्व CM रघुवर दास समेत 200 बीजेपी कार्यकर्ताओं पर FIR, इस कारण पुलिस ने लिया एक्शन

झारखंड में आउट ऑफ कंट्रोल कोरोना: 179 डॉक्टर्स और नर्स संक्रमित, हेल्थ विभाग से लेकर राज्य सरकार में हड़कंप

झारखंड में पूर्व विधायक गुरूचरण नायक पर नक्सली हमला, फुटबॉल मैच के दौरान अटैक, एक गार्ड की मौत, दूसरा लापता

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts