लालू यादव को राहत नहीं: जमानत याचिका पर सुनवाई 22 अप्रैल तक टली, CBI को जवाब देने झारखंड हाईकोर्ट ने दी मोहलत

लालू यादव को चारा घोटाले से जुड़े अन्य चार मामलों (दुमका, देवघर और चाईबासा) में पहले ही दोषी ठहराया जा चुका है। इसमें उनको कुल 14 साल की सजा हुई है। जुर्माने के तौर पर उनको अब तक 60 लाख रुपये देने पड़े थे। चाईबासा में 37 करोड़ की अवैध निकासी का पहला मामला था। उसमें पांच साल की सजा हुई थी। 
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 8, 2022 9:46 AM IST

रांची : चारा घोटाले के डोरंडा ट्रेजरी मामले में जमानत की आस लगाए बैठे RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को एक बार फिर मायूसी मिली है। झारखंड हाईकोर्ट ने CBI को काउंटर एफिडेविट फाइल करने की मोहलत देते हुए उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई 22 अप्रैल तक टाल दी है। शुक्रवार को कोर्ट ने जांच एजेंसी को आखिरी मौका दिया और इस मामले की सुनवाई की नई तारीख दी। बता दें कि बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री को 21 फरवरी को सजा सुनाई गयी थी। तभी से वे जेल में बंद हैं। हालांकि तबीयत खराब होने के कारण लगातार उनका ट्रीटमेंट भी चल रहा है।

इसे भी पढ़ें-डोरंडा ट्रेजरी केसः लालू सहित इन 40 को सुनाई सजा, जानिए किसे मिली कितनी सजा और कितना जुर्माना, देखिए लिस्ट

पहले भी टल चुकी है सुनवाई

इस मामले में लालू प्रसाद यादव ने बीमारियों का हवाला देते हुए हाईकोर्ट से राहत मांगी है। लालू यादव ने 24 फरवरी को सीबीआई कोर्ट के आदेश के खिलाफ झारखंड उच्च न्यायालय में जमानत याचिका दाखिल की थी। जिस पर चार मार्च को सुनवाई हुई थी, लेकिन अदालत ने याचिका में त्रुटियों को दुरुस्त करने का निर्देश देते हुए इसकी सुनवाई 11 मार्च को निर्धारित की थी। 11 मार्च को भी सुनवाई नहीं हो सकी थी। तब कोर्ट ने सीबीआई कोर्ट से रिकॉर्ड मंगाने का निर्देश दिया था। उसके बाद एक अप्रैल की तारीख तय हुई लेकिन न्यायाधीश के कोर्ट नहीं आने के कारण उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी थी। 

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-जानवरों का चारा खाने के दोषी लालू यादव के दांतों में तकलीफ, जानें कैसी गुजरी सजा मिलने के बाद पहली रात

डोरंडा कोषागार मामले में सजा काट रहे हैं लालू यादव

लालू यादव चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ की अवैध निकासी मामले में सजा काट रहे हैं। 21 फरवरी को CBI की विशेष कोर्ट ने उन्हें पांच साल की सजा और 60 लाख का जुर्माना लगाया था। अपनी अपील में उन्होंने यह भी कहा है कि इस मामले में सजा की आधी अवधि जेल में पहले ही पूरी कर ली है। इस आधार पर उन्हें जमानत की सुविधा मिलनी चाहिए। इससे पहले 22 मार्च को किडनी में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली एम्स ले जाया गया था। जहां इलाज के बाद उन्हें रांची भेज दिया गया था।

इसे भी पढ़ें-लालू यादव की जमानत में फंसा पेंच : चाईबासा कोषगार मामले में हाईकोर्ट ने दिया बेल का आदेश तो SC पहुंची CBI

इसे भी पढ़ें-एंटीबॉयोटिक दवाएं नहीं आई काम तो डेंटल कॉलेज पहुंचे लालू यादव, दांत में सड़न के चलते असहनीय दर्द


 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts