झारखंड़ में IAS अफसर गिरफ्तार, IIT की छात्रा ने कहा-पार्टी में बुलाकर न सिर्फ अश्लील बातें की बल्कि टच भी किया


झारखंड के खूंटी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक आईएएस अधिकारी पर  छेड़खानी की कोशिश करने का आरोप लगा है। इतना ही नहीं डीसी कार्यालय में इंटर्नशिप करने आई लड़की ने एसडीएम सैयद रियाज अहमद पर छेड़खानी (सेक्सुअल हैरेसमेंट) के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। 


खूंटी. झारखंड आईएएस अधिकारी पर  छेड़खानी की कोशिश करने का आरोप लगा है। यह आरोप राजधानी रांची से सटे खूंटी जिले के एसडीएम सैयद रियाज अहमद पर डीसी कार्यालय में इंटर्नशिप करने आई लड़की ने छेड़खानी (सेक्सुअल हैरेसमेंट) का आरोप लगा महिला थाने में मामला दर्ज कराया है। लड़की ने उनपर आरोप लगाया कि उन्होंने पार्टी में किस करने की कोशिश की। मामला दर्ज होने के बाद खूंटी पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। 

जानिए क्या है मामला
बता दें कि मामला एक जुलाई का है। सेक्सुअल हैरेसमेंट का मामला दर्ज कराने वाली पीड़िता खूंटी के बाहर की रहने वाली है। वो आईआईटी की छात्रा है और इंटर्नशिप के लिए खूंटी आयी थी। घटना बीते एक जुलाई की है। रात में एसडीएम ने पार्टी के बहाने महिला को बुलाया उससेे अश्लील बातें की और छेड़छाड़ का प्रयास किया। इसके बाद किसी तरह महिला वहां से बचकर निकली और  महिला थाना में शिकायत की.
2021 में खूंटी एसडीएम का पदभार लिया। 

Latest Videos

जानिए खूंटी एडीएम के बारे में 
- मूल रूप से नागपुर के रहने वाले हैं रियाज
- 2015 में लिया था जामिया की आइएसएस कआकदमी में प्रवेश लिया था
-  2016 में प्री और मेंन्स तो पास कर लिया पर इंटरव्यू में निराशा हाथ आई। 
-  2017 में चौथे अटेंप्ट में प्री पास करने के बाद मेंस क्लीअर नहीं हुआ।
- 2018 में यूपीएससी में 261वीं रैंक हासिल कर बने आइएएस।

क्या कहते हैं एसपी
खूंटी एसपी अमन कुमार ने कहा- डीसी कार्यालय में इंटर्नशिन करने आई आईआईटी की छात्रा ने खूंटी के एसडीएम रियाज अहमद पर सैक्सूअल हरासमेंट का मामला दर्ज कराया है। एसडीएम को हिरासत में ले लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। लड़की के बयान ले लिए गए हैं।


यह भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में में 52 साल की महिला से रेप के बाद मर्डर, प्राइवेट पार्ट के साथ बर्बरता-तोड़ डाली गले की हड्डियां

Share this article
click me!

Latest Videos

Murti Found in Sambhal: संभल में कुएं की खुदाई में निकली गणेश पार्वती की मूर्तियां! देखें Video
'क्या संभल में रातोरात आई बजरंगबली की मूर्ति?' Sambhal Shiv Mandir पर बोले Yogi Adityanath #Shorts
Delhi Election: अखिलेश यादव ने किया बड़ा ऐलान, केजरीवाल मिल गया बड़ा आश्वासन
क्यों इजराइल से खफा हो गए सऊदी अरब समेत कई मुस्लिम देश? । Israel Occupied Golan Heights । Netanyahu
'बदल देंगे नक्शा...' नेतन्याहू ने Donald Trump को किया फोन, जानें क्या हुई पूरी बातचीत । Netanyahu