पंचखेरो डैम हादसाः डूबे परिवार में से दो के शव 20 घंटे बाद मिले, 6 बच्चे अभी भी लापता, खोज रही NDRF की टीम

झारखंड में बच्चों के बहुत बोलने के बाद पंचखेरों डैम घूमने गए परिवार की नाव पलटने से कई लोग डूब गए थे, जिनका सर्च ऑपरेशन रविवार से जारी है। इसमें से एक व्यक्ति का शव 20 घंटें बाद मिला। बाकी लापता लोगों की तलाश जारी है।

कोडरमा: कोडरमा के पंचखेरों डैम में डूबे लोगों की तलाश लगातार की जा रही है। सोमवार अहले सुबह सीताराम यादव (40) का शव बरामद कर लिया गया। शव खुद पानी की सतह पर आ गया था। जबकि सीताराम यादव के तीन बच्चों में से एक बच्ची सेजल कुमारी का शव भी बरामद कर लिया गया है। उसकी डेड बॉडी कुछ देर पहले ही NDRF की टीम ने खोज निकाला है। इसके अलावा 6 बच्चों का अभी भी कुछ पता नहीं चल पाया है। एनडीआरएफ की टीम सुबह ही शवों को खोजने के लिए पानी में उतर गई। पुलिस और प्रशासन भी मौके पर कैंप किए हुए हैं। साथ साथ ग्रामीणों की भारी भीड़ भी जुटी है। इधर पुलिस ने सीताराम यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव देख उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। 

नाव पलटने से सभी डूबे थे
जानकारी हो कि 17 जुलाई की सुबह यह दर्दनाक हादसा हुआ था। गिरिडीह के 3 परिवार के 9 लोग छुट्टी मनाने डैम गए थे। इनमें 7 बच्चे भी शामिल थे। सभी जर्जर नाव से नौका विहार का आनंद ले रहे थे। इसी दौरान नाव पलट गई थी। नाव पर नाविक समेत 10 लोग सवार थे। नाविक रोहित और प्रदीप सिंह तैर कर बाहर आ गए थे। जबकि सीताराम यादव समेत 7 बच्चे गहरे पानी में चले गए थे। घटना के बाद नाविक मौके से भाग निकला था। मालूम हो कि पानी ज्यादा गहरा होने के कारण राहत व बचाव कार्य मे देरी हो रही है। एनडीआरएफ की टीम के अलावा स्थानीय गोताखोर भी शवों को तलाश रहे हैं।

Latest Videos

गांव में पसरा है मातम
सभी डूबने वाले लोग गिरिडीह जिले के राजधनवार के खेतो गांव के रहने वाले थे। इस दर्दनाक घटना के कारण गांव में मातम पसरा हुआ है। गांव के कई घरों में कल से चूल्हे नहीं जले हैं। कई ग्रामीण और डूबने वालों के परिजन घटना स्थल पर ही डटे हुए हैं। 

 हादसे में ये लोग डूबे थे
सीताराम यादव (40) उनके तीन बच्चे सेजल कुमारी (16), हर्षल कुमार (8) और बउआ (5),  प्रफुल्ल सिंह के दो बच्चे राहुल कुमार (16) और अमित (14), प्रदीप सिंह के दो बच्चे अपने पलक कुमारी (14) और शिवम सिंह (17) लापता हैं। प्रदीप सिंह तैर कर बाहर आ गए थे, जबकि सीताराम यादव का शव सोमवार सुबह बरामद किया गया। बच्चों के शवों की तलाश तेजी से की जा रही है।

यह भी पढ़े- झारखंड का दर्दनाक हादसा: बच्चों की जिद पर निकले 3 परिवार, 8 लोगों की हो गई मौत...मासूम भी खत्म

यह भी पढ़ें-झारखंड के कोडरमा में बड़ा हादसा: पंचखेरों डैम में पलटी नाव, एक ही परिवार के 8 लोग डूबे, मची अफरा-तफरी

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun