सास के जाते ही 25 साल की टीचर बहू भी घंटेभर बाद घर से हो गई गायब

झारखंड के रामगढ़ जिले में 25 साल की नवविवाहिता के अचानक गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कुछ दिनों बाद उसकी लाश एक तालाब से मिली। आखिर महिला ने ऐसा क्यों किया? यह एक अबूझ पहेली बन गया है।
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 12, 2019 8:49 AM IST

रामगढ़. झारखंड के रामगढ़ जिले में 25 साल की एक नवविवाहिता की आत्महत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। महिला सेंट्रल स्कूल में टीचर थी। वहीं उसका पति बैंक मैनेजर है। महिला 7 अक्टूबर की शाम से घर से निकली थी। शनिवार को उसका शव पोचरा के जोड़ा तालाब में पड़ा मिला। उसके लापता होने की शिकायत पति ने तीन दिन पहले ही थाने में दर्ज कराई थी। तालाब में लाश मिलने की सूचना पर बरकाकाना जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ के सदर हॉस्पिटल भेजा।

सास के जाते ही गायब हो गई थी
25 साल की अंकिता के पति वेद प्रकाश बिहार के जहानाबाद के रहने वाले हैं। वे ऑरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में मैनेजर हैं। उन्होंने बताया कि वे रामगढ़ में गोशाला रोड स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी में किराए के मकान में रहते हैं। अंकिता सेंट्रल स्कूल भुरकुंडा में टीचर थी। कुछ दिनों से उसकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। इसलिए उनकी मां यानी अंकिता की सास जहानाबाद से यहां रहने आ गई थी। 7 अक्टूबर की शाम को वेदप्रकाश की मां जहानाबाद के लिए निकल गई। इसके घंटेभर बाद अंकिता भी घर में ताला डालकर कहीं के लिए चली गई। उसके बाद से अंकिता का कोई पता नहीं चला। वेद ने बैंक से अंकिता को कई बार कॉल किया। जब उसने अटैंड नहीं किया, तो उन्होंने मकान मालिक से घर जाकर देखने को कहा। मकान मालिक ने बताया कि अंकिता शाम 5 बजे घर से निकली थी। जब अंकिता घर नहीं लौटी, तब उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस को घर से सुसाइड नोट मिलाा है। हालांकि उसमें ऐसा कोई कारण नहीं बताया गया, जिससे सुसाइड की वजह पता चले। इसलिए पुलिस के लिए यह सुसाइड एक रहस्य बन गई है।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज