लालू की बीमारी के कारण अब 5 फरवरी को होगी सुनवाई, तब तय होगा वो जेल में रहेंगे या आएंगे बाहर

Published : Jan 29, 2021, 11:56 AM ISTUpdated : Jan 29, 2021, 01:08 PM IST
लालू की बीमारी के कारण अब 5 फरवरी को होगी सुनवाई, तब तय होगा वो जेल में रहेंगे या आएंगे बाहर

सार

दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई 11 दिसंबर 2020 को होनी थी। लेकिन, इस मामले पर सुनवाई के लिए उनके वकील ने छह सप्ताह का समय मांगा था।  

झारखंड। चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से जुड़े मामले में आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। ये सुनवाई दुमका कोषागार से 3.13 करोड़ रुपए की अवैध निकासी के मामले से जुड़ी थी। कोर्ट ने लालू के बारे में पूछा तो उनके वकील ने एम्स में भर्ती होने की जानकारी दी, जिसपर कोर्ट ने अगली तारीख 5 फरवरी तय कर दी। बता दें कि इस मामले में लालू यादव ने कोर्ट से जमानत मांगी है। लेकिन, वो इस समय दिल्ली एम्स में अपना इलाज करा रहे हैं। 

चार मामलों में दोषी करार
बताते चले कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले के पांच में से चार मामलों में दोषी करार दिए जा चुके हैं। इन पांच में से तीन मामले में वह पहले से जमानत पर हैं, जबकि दोरांडा कोषागार से 139 करोड़ रुपए की अवैध निकासी के मामले में सुनवाई जारी है। देवघर कोषागार से 79 लाख की अवैध निकासी के मामले में उन्हें 3.5 साल की जेल की सजा सुनाई जा चुकी है। इस मामले में वह  पहले से जमानत पर हैं। चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में वह दोषी करार दिए जा चुके हैं। इस मामले में भी वह जमानत पर हैं। 

लालू के वकील ने मांगा था छह सप्ताह का समय 
दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई 11 दिसंबर 2020 को होनी थी। लेकिन, इस मामले पर सुनवाई के लिए उनके वकील ने छह सप्ताह का समय मांगा था।

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

2013 के बाद पहली बार, झारखंड में बैलेट पेपर से होंगे निकाय चुनाव
Ranchi के 10 बेस्ट स्कूल, जहां से हर साल निकलते हैं टॉपर्स