लालू की बीमारी के कारण अब 5 फरवरी को होगी सुनवाई, तब तय होगा वो जेल में रहेंगे या आएंगे बाहर

दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई 11 दिसंबर 2020 को होनी थी। लेकिन, इस मामले पर सुनवाई के लिए उनके वकील ने छह सप्ताह का समय मांगा था।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 29, 2021 6:26 AM IST / Updated: Jan 29 2021, 01:08 PM IST

झारखंड। चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से जुड़े मामले में आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। ये सुनवाई दुमका कोषागार से 3.13 करोड़ रुपए की अवैध निकासी के मामले से जुड़ी थी। कोर्ट ने लालू के बारे में पूछा तो उनके वकील ने एम्स में भर्ती होने की जानकारी दी, जिसपर कोर्ट ने अगली तारीख 5 फरवरी तय कर दी। बता दें कि इस मामले में लालू यादव ने कोर्ट से जमानत मांगी है। लेकिन, वो इस समय दिल्ली एम्स में अपना इलाज करा रहे हैं। 

चार मामलों में दोषी करार
बताते चले कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले के पांच में से चार मामलों में दोषी करार दिए जा चुके हैं। इन पांच में से तीन मामले में वह पहले से जमानत पर हैं, जबकि दोरांडा कोषागार से 139 करोड़ रुपए की अवैध निकासी के मामले में सुनवाई जारी है। देवघर कोषागार से 79 लाख की अवैध निकासी के मामले में उन्हें 3.5 साल की जेल की सजा सुनाई जा चुकी है। इस मामले में वह  पहले से जमानत पर हैं। चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में वह दोषी करार दिए जा चुके हैं। इस मामले में भी वह जमानत पर हैं। 

Latest Videos

लालू के वकील ने मांगा था छह सप्ताह का समय 
दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई 11 दिसंबर 2020 को होनी थी। लेकिन, इस मामले पर सुनवाई के लिए उनके वकील ने छह सप्ताह का समय मांगा था।

Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma