
कोडरमा. झारखंड में रात ढाई बजे हुई एक दिल दहला देने वाली घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। यहां एक व्यक्ति नशे में इस कदर मदहोश हुआ कि उसने अपने ही परिवार के 5 सदस्यों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। वहीं एक को घायल कर दिया। जिसको रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मां-पत्नी और भाई-बच्चे की सोते में कर दी हत्या
दरअसल, यह खौफनाक वारदात कोडरमा जिले के नवलशाही इलाके में मंगलवार रात ढाई बजे हुई। जहां मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक ने अपनी मां-पत्नी और भाई-बच्चे को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया। आरोपी इतना बेरहम था कि उसको ये भी नहीं दिखा कि उसकी पत्नी के पेट में शिशु पल रहा है।
मृतकों में ये लोग हैं शामिल
मृतकों में 27 वर्षीय पत्नी शीला देवी, बुजुर्ग मां शांति देवी, 6 साल की भतीजी राधिका और आरोपी के दो छोटे-छोटे बच्चे शामिल हैं। वहीं एक भतीजी चांदनी घायल हो गई थी, जिसने भागकर अपनी जान बचा ली।
आरोपी ने दो छोटे-छोटे बच्चों का भी रेत दिया गला
जानकारी के मुताबिक, आरोपी आधी रात को पत्नी शीला पर अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए उससे झगड़ा कर रहा था। लड़ने की आवाज सुनकर घर के अन्य लोग भी मामला सुलझाने उनके पास पहुंच गए। थोड़ी देर में ही आरोपी ने घर में रखी लोहे की रॉड से तीनों के सिर पर वार कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने दोनों बेटों की गला रेतकर हत्या कर दी।
वारदात के बाद कमरे में बंद हो गया था आरोपी
आरोपी का नाम गांगो दास है। घटना को अंजाम देने के बाद उसने अपने आपको एक कमरे में बद कर लिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है।
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।