बाबा का दर्शन अब और होगा आसानः 30 जुलाई से देवघर के लिए स्टार्ट होगी फ्लाइट, सप्ताह में 4 दिन मिलेगी सर्विस

फ्लाइट सेवा से जुड़ने के बाद देवघर पूरी तरह से  कमर्शियल हब बन जाएगा। देवघर एयरपोर्ट बनने से पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा।  एयरपोर्ट के अलावा पीएम मोदी देवघर में एम्स का भी उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी बाबा बैद्यनाथ  मंदिर भी जाएंगे।  

Pawan Tiwari | Published : Jul 12, 2022 5:26 AM IST

देवघर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए देवघर के लोग तैयार हैं। बाबा बैधनाथ की नगरी में पीएम मोदी के स्वागत के लिए नारे लगाए जा रहे हैं। पीएम देवघर एयरपोर्ट, 250 बेड के एम्स अस्प्ताल समेत 16835 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। मंदिर में पूजा के अलावा पीएम रोड शो में भी शामिल होंगे। पीएम के आगमन के चार घंटा पहले मंदिर परिसर में भक्तों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। पीएम के आगमन को लेकर वहां के लोग उत्साहित हैं। उनकी स्वागत की तैयारी कर रहे हैं। भाजपा के तमाम बड़े नेताओं का जमावड़ा देवघर में लगा हुआ है। पूर्व सीएम रघुवर दास, बाबूलाल मरांडी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश समेत तमाम भाजपा के नेता देवघर में पीएम के स्वागत के लिए पहुंच गए हैं। 

एयरपोर्ट से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
देवघर एयरपोर्ट बनने से पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा। एयरपोर्ट पर्यटन के क्षेत्र में मील का पत्थर बनेगा। स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे का कहना है कि एयरपोर्ट बन जाने से झारखंड के अलावा बिहार और पश्चिम बंगाल के लोगों को भी काफी सहूलियत मिलेगी।  बाबा धाम में महादेव का दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा बढ़ेगी और इससे पर्यटन का क्षेत्र भी काफी बढ़ जाएगा।

2009 से एयरपोर्ट बनाने की तैयारी चल रही थी तैयारी
2009 से ही देवघर में एयरपोर्ट बनाने की तैयारी थी। 12 ज्योतिर्लिंगों में बाबा बैद्यनाथ का विशेष महत्व है, क्योंकि यहां मां सती के हृदय पर बाबा विराजमान हैं। विदेश से भी लोग यहां पूजा करने आते हैं।  

कामर्शियल हब बनेगा देवघर
फ्लाइट सेवा से जुड़ने के बाद देवघर पूरी तरह से  कमर्शियल हब बन जाएगा। देवघर और आसपास के 150 से 200 किलोमीटर के आसपास वाले इलाकों में लोगों की स्थिति बेहतर होगी। यह क्षेत्र काफी पिछड़ा है, बड़े शहरों के आस पास इलाकों में तो ट्रेन की भी सुविधा नहीं है। ऐसे में अब एयरपोर्ट से व्यवसायिक गतिविधियां भी बढ़ जाएंगी। देवघर ही अपने आप में बड़ी मंडी है। यहां श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण बड़ी व्यवसायिक मंडी है। पूर्व में कोलकाता से सामान मंगाया जाता था, अब कमर्शियल फ्लाइट से देवघर सामान पहुंच जाएगा। पहले देवघर एयरपोर्ट को 3C लाइसेंस देकर चालू करने का निर्देश था, लेकिन अब 4C में अपग्रेड होने से देवघर एयरपोर्ट अब एयरोड्रम लाइसेंस वाला हो गया है। यहां भारी वाणिज्यिक विमानों बोइंग 737 का परिचालन होगा।

दिल्ली से पहली फ्लाइट 30 को
स्थानीय सांसद ने इंडिगो के जीएम की ओर से बताया कि सरकार ने देवघर स दिल्ली की सीधी फ्लाइट की मंजूरी दे दी है। दिल्ली से देवघर पहली फ्लाइट 30 जुलाई को आएगी। सप्ताह में चार दिन फ्लाइट चलेगी। वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन बीके अग्रवाल ने बताया कि देवघर एयरपोर्ट को अगले 30 से 40 साल के भविष्य को देखकर बनाया गया है। एयरपोर्ट पर पार्किंग की समस्या नहीं होगी। जरूरत पड़ने पर नया टर्मिनल बिल्डिंग भी बनाया जाएगा। देवघर एयरपोर्ट ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट है।

इसे भी पढ़ें- 

 

पीएम के आगमन को लेकर देवघर के लोगों ने मनाई दीवाली: एक लाख मिट्टी के दिए जला कर मनाया जश्न 

 देवघर के प्रसाद की विदेशों में डिमांडः 20 दिन खराब नहीं होता गुड़-मावे वाला पेड़ा, सालाना कारोबार 120cr का

Read more Articles on
Share this article
click me!