- Home
- States
- Jharkhand
- पीएम के आगमन को लेकर देवघर के लोगों ने मनाई दीवाली: एक लाख मिट्टी के दिए जला कर मनाया जश्न
पीएम के आगमन को लेकर देवघर के लोगों ने मनाई दीवाली: एक लाख मिट्टी के दिए जला कर मनाया जश्न
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवघर आगमन को लेकर सोमवार की शाम देवघर में एक लाख मिट्टी के दिए जलाए गए। टावर चौक से वीआईपी चौक तक करीब दो किमी दूर तक सड़क पर बने डिवाइडर में दिया जलाया गया। यह कार्यक्रम भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से आयोजित किया गया था। आम लोग भी इसमें शामिल हुए। लोग अपने घरों से दिया जलाकर डिवाइडर पर रखा और पीएम के आने की खुशी में दिवाली मनाई। इसमें पूर्व सीएम बाबूलाल मारांडी, गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे, बीजेपी के प्रदेश अक्ष्यक्ष दीपक प्रकाश ने भी हिस्सा लिया। बच्चे और महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। वहीं महिलाओं ने बीती शाम पीएम के स्वागत के लिए शहर के विभिन्न जगाहों पर रंगोली सजाई थी। पूरा शहर पीएम के स्वागत के लिए तैयार है। पीएम के रोड शो लेकर भी लोग काफी उत्साहित हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में सोमवार की देर शाम महिलाओं ने देवघर की सड़को को दिपों की रोशनी से भर दिया। महिलाओं ने 1 लाख दिए जलाकर दीवाली जैसा माहौल बना दिया।
यह कार्यक्रम भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से आयोजित किया गया था। इसमें पूर्व सीएम बाबूलाल मारांडी, गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे, बीजेपी के प्रदेश अक्ष्यक्ष दीपक प्रकाश ने भी हिस्सा लिया। बच्चे और महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया।
लोगों में मोदी जी के देवघर आने को लेकर ऐसा उत्साह देखने को मिला की जिसने पूरे माहौल को ही खुशनुमा बना दिया। महिलाओं स्वागत के लिए शहर के विभिन्न जगाहों पर रंगोली सजाई। पूरा शहर पीएम के स्वागत के लिए तैयार है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। आर्मी के जवान डॉग स्क्वाड के साथ अलर्ट मोड में है।
मंगलवार 12 जुलाई को प्रधानमंत्री के आगमन के लगभग चार घंटे पूर्व बाबा मंदिर परिसर में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। चार घंटे पूर्व मंदिर परिसर को खाली कराकर मंदिर परिसर की साफ सफाई करते हुए वहां कारपेट बिछाया जाएगा। इसके पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर पहुंचेंगे और वहां पूजा-अर्चना करेंगे। बाबा मंदिर में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है। पूरे मंदिर परिसर को सजाया जा रहा है साफ सफाई की जा रही है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर फूलों से सभी मंदिरों को सजाने का काम किया जा रहा है।