
मेदिनीनगर। झारखंड के पलामू जिले के चैनपुर थाना के तहत गुरहा गांव के पास पुलिस ने सोमवार को एक सिर कटी लाश बरामद की। पुलिस ने बताया कि शव की पहचान अबतक नहीं हो सकी है। पुलिस के मुताबिक शव एक खेत में लावारिस पड़ा था और गांव वालों की सूचना पर शव बरामद किया गया। मेदिनीनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पलामू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि शख्स की उम्र करीब 35 वर्ष है।
गांव वालों ने पुलिस को दी सूचना
मोदिनीगनर एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने आगे बताया कि यह सुनियोजित हत्या का मामला लगता है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद लाश को पहचान के लिए रखा जाएगा। बता दें कि गुरहा के ग्रामीणों ने लाश देखकर मामले की सूचना पुलिस को दी थी। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पुलिस लाश के पॉकेट की तलाश कर भी उसके पहचान की कोशिश में जुटी है।
आग की तरह फैली लाश मिलने की सूचना
गांव में लाश मिलने की खबर आग की तरह फैली। थोड़ी ही देर में बड़ी संख्या में लोग लाश देखने के लिए पहुंचे। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। मामले की छानबीन में जुटी पुलिस अभी कुछ खास नहीं बता पा रही है।
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।