पलामू में सिरकटी लाश बरामद, सुनियोजित हत्या का अंदेशा, छानबीन जारी

झारखंड के पलामू जिले में सोमवार को पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति की सिरकटी लाश बरामद की है। लाश देखकर ऐसा लगता है कि किसी ने सुनियोजित तरीके से व्यक्ति की हत्या की हो। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

मेदिनीनगर। झारखंड के पलामू जिले के चैनपुर थाना के तहत गुरहा गांव के पास पुलिस ने सोमवार को एक सिर कटी लाश बरामद की। पुलिस ने बताया कि शव की पहचान अबतक नहीं हो सकी है। पुलिस के मुताबिक शव एक खेत में लावारिस पड़ा था और गांव वालों की सूचना पर शव बरामद किया गया। मेदिनीनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पलामू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि शख्स की उम्र करीब 35 वर्ष है।

गांव वालों ने पुलिस को दी सूचना
मोदिनीगनर एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने आगे बताया कि यह सुनियोजित हत्या का मामला लगता है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद लाश को पहचान के लिए रखा जाएगा। बता दें कि गुरहा के ग्रामीणों ने लाश देखकर मामले की सूचना पुलिस को दी थी। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पुलिस लाश के पॉकेट की तलाश कर भी उसके पहचान की कोशिश में जुटी है। 

Latest Videos

आग की तरह फैली लाश मिलने की सूचना
गांव में लाश मिलने की खबर आग की तरह फैली। थोड़ी ही देर में बड़ी संख्या में लोग लाश देखने के लिए पहुंचे। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। मामले की छानबीन में जुटी पुलिस अभी कुछ खास नहीं बता पा रही है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात
संगम किनारे तैरती रोशनी, अद्भुत है महाकुंभ 2025 का रात का नजारा #Shorts #Mahakumbh2025
आतिशी ने बाप बदल डाला...? किसने दिया यह आपत्तिजनक बयान
प्रयागराज महाकुंभ में मौन व्रत वाले बाबा का अंदाज हुआ वायरल
वक्फ की जमीन पर Mahakumbh 2025? जानें मौलाना के दावे का सच । Waqf Board