72 बोरी प्याज लूटकर ले गई पब्लिक, सड़क पर बचे तो केवल 4 लाख रुपए के छिलके

देश में नागरिकता के मुद्दे ने 'प्याज' की राजनीति को भले ही पीछे धकेल दिया हो, लेकिन पिक्चर अभी बाकी है! यह घटना यही दिखाती है। सड़क पर बिखरी प्याज को देखकर लोग ईमानदारी और मानवीयत सबकुछ भूलकर लूटने में जुट गए।

रांची, झारखंड. प्याज अभी भी लोगों को रुला रही है। देश में नागरिकता के मुद्दे ने 'प्याज' की राजनीति को भले ही पीछे धकेल दिया हो, लेकिन पिक्चर अभी बाकी है!  यह घटना इसी का जीता-जागता उदाहरण है। ट्रक पलटने के बाद जब रोड पर प्याज बिखर गई, तो लोगों ने मदद की बजाय सारा ध्यान प्याज लूटने पर लगा दिया। यही नहीं, उन्होंने अपने परिचितों और परिजनों को भी प्याज लूटने के लिए बुला लिया। इसके बाद महिलाएं साड़ी में भरकर,तो आदमी शर्ट और जेब में भरकर प्याज ले भागे। ट्रक ड्राइवर बचाओ-बचाओ चिल्लाता रह गया, लेकिन लोगों ने उसे पकड़कर साइड में कर दिया।

यह हादसा बोकारो-रामगढ़ मार्ग पर हुआ था। बताया जाता है कि ट्रक में प्याज से भरी 72 बोरियां लदी हुई थीं। यानी यह करीब 4 लाख रुपए की प्याज थी। यह प्याज धनबाद से रांची ले जाई जा रही थी। इसी बीच कमालपुर से दांतु के बीच ट्रक का बैलेंस बिगड़ गया और वो पलट गया।

Latest Videos

सड़क पर प्याज बिखरी देखकर लोग झोला और बर्तन लेकर वहां आ पहुंचे। वहां से गुजर रहे कुछ लोग अपने टू व्हीलर की डिग्गी में प्याज भरकर भाग निकले। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब सड़क पर सिर्फ प्याज के छिलके नजर आ रहे थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

पोर्न स्टार को दिए पैसे, क्या है Hush Money केस? डोनाल्ड ट्रंप को मिल सकती है सजा
Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
दिल्ली वालों के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, हर घर को मिलेगा ये फायदा
Mahakumbh 2025 में जाने से पहले देख लें 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें, बदला सा है नजारा