निलंबित IAS को नहीं मिली राहत, जमानत के लिए अब 19 जुलाई तक करना होगा इंतजार

Published : Jul 12, 2022, 05:06 PM IST
निलंबित IAS को नहीं मिली राहत, जमानत के लिए अब 19 जुलाई तक करना होगा इंतजार

सार

पूजा सिंघल को जमानत के लिए अब और इंतजार करना होगा। मंगलवार को कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय ने 200 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया है। पूजा सिंघल को मनरेगा घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 11 मई को गिरफ्तार किया गया था।

रांची. मनरेगा घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार और बिरसा मुंडा केंद्रीय कारावास में सजा काट रही निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को जमानत के लिए अभी और इंतजार करना होगा। कोर्ट ने अभी उन्हें राहत नहीं दी है। निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को मंगलवार को भी जमानत नहीं मिली। बता दें कि 27 जून को पूजा सिंघल ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से ईडी के स्पेशल कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है। उनके जमानत अर्जी पर प्रवर्तन निदेशालय की विशेष अदालत में सुनवाई तय थी। अदालत में ईडी की ओर से जवाब दाखिल किया गया। इसके बाद ईडी कोर्ट की ओर से 19 जुलाई को सुनवाई की अगली तिथि तय की गयी।

अब जमानत के लिए पूजा सिंघल को जमानत के लिए अब और इंतजार करना होगा। उनके वकील ने बहस के लिए कोर्ट से समय मांगा था। ईडी की तरफ से पूजा सिंघल समेत सात के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। पांच हजार से अधिक पन्नों की दाखिल चार्जशीट में पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा, सीए सुमन सिंह, खूंटी जिला परिषद के तत्कालीन कनीय अभियंता राम विनोद सिन्हा, तत्कालीन सहायक अभियंता राजेंद्र जैन, तत्कालीन कार्यपालक अभियंता जय किशोर चौधरी, खूंटी विशेष प्रमंडल के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता शशि प्रकाश शामिल हैं। 

खूंटी की डीसी रहते उनके कार्यकाल में हुआ मनरेगा घोटाला
मंगलवार को कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय ने 200 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया है। आरोपपत्र में बताया गया है कि चतरा, खूंटी और पलामू डीसी रहते हुए पूजा के खाते में सैलरी से 1.43 करोड़ अधिक थे। ईडी ने इन तीनों जिलों में उनके डीसी के कार्यकाल के दौरान के अलग-अलग बैंक खातों व दूसरे निवेश की जानकारी जुटाई। खूंटी में मनरेगा का घोटाला फरवरी 2009 से जुलाई 2010 के बीच हुआ है। उस समय पूजा सिंघल वहां की डीसी थीं। 

क्या है मामला
पूजा सिंघल को मनरेगा घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 11 मई को गिरफ्तार किया गया था। पूजा सिंघल के सरकारी आवास पर भी ईडी ने छापेमारी की थी। कई ठिकानों से दस्तावेज जब्त किए गए। उसी दिन पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार के घर और दफ्तर पर भी छापा पड़ा, जहां से ईडी ने 17 करोड़ से अधिक कैश मिले थे।

इसे भी पढ़ें-  मोदी ने झारखंड वासियों को दी 18600 करोड़ की सौगात, 11 फोटो में देखें पीएम का देवघर दौरा

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोवा नाइट क्लब हादसा: झारखंड के 2 भाइयों की मौत, अंतिम संस्कार में पूरा गांव रोया
झारखंड: गैस लीक से 2 महिलाओं की मौत, लोगों ने किया धनबाद-रांची रोड जाम