- Home
- States
- Jharkhand
- मोदी ने झारखंड वासियों को दी 18600 करोड़ की सौगात, 11 फोटो में देखें पीएम का देवघर दौरा
मोदी ने झारखंड वासियों को दी 18600 करोड़ की सौगात, 11 फोटो में देखें पीएम का देवघर दौरा
देवघर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को झारखंड के देवघर पहुंचे। पीएम मोदी ने देवघर एयरपोर्ट के साथ-साथ 16800 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत अन्य नेता मौजूद रहे। पीएम मोदी ने यहां एक रोड शो भी किया। इस दौरान पीएम मोदी ने बाबा बैद्यानाथ धाम पहुंचकर पूजा भी की। बता दें कि पीएम बनने के बाद मोदी पहली बार यहां पूजा करने के लिए पहुंचे हैं। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। आइए फोटो में देखते हैं पीएम नरेन्द्र मोदी का झारखंड दौरा।
| Published : Jul 12 2022, 04:46 PM IST / Updated: Jul 12 2022, 04:48 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए मंच का निर्माण किया गया था। मंच पर पीएम मोदी के अलावा झारखंड के राज्यपाल और केन्द्रीय मंत्री भी मौजूद थे।
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने मंच पर पीएम मोदी का स्वागत किया। उन्होंने पीएम मोदी को बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर की स्मृति भेंट की।
एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत करते झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और राज्यपाल रमेश बैस। इस दौरान मुख्यमंत्री और गवर्नर ने मास्क लगाकर रखा था।
प्रधानमंत्री ने कोलकाता की फ्लाइट के लिए फ्लैग दिखाया। इस दौरान केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे।
एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ-साथ पीएम मोदी ने झारखंड को 16800 करोड़ रुपए की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया।
पीएम मोदी ने यहां लगाई गई प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस भी मौजूद थे।
मंच पर मौजूद झारखंड के गवर्नर रमेश बैस और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। मंच में केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी मौजूूद थे।
एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत करते झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और राज्यपाल रमेश बैस। इस दौरान मुख्यमंत्री और गवर्नर ने मास्क लगाकर रखा था।
पीएम मोदी के स्वागत के और कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए केन्द्रीय नगरीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया।
मंच पर मौजूद पीएम मोदी। इस दौरान पीएम मोदी भेंट की गई किताब को देखते हुए। पीएम मोदी को यहां के नेताओं ने कई गिफ्ट दिए।