गजब दोस्ती: ऑक्सीजन खत्म..पता नहीं कल क्या होगा..कहते ही रोने लगा, 1300 KM दूर से सिलेंडर लेकर आया दोस्त

 गाजियाबाद में रहने वाले राजन नाम का युवक कोरोना से संक्रमित हो गया था। उसकी तबीयत बिगड़ चुकी थी और वह वेंटिलेटर पर था। उसके पास सिर्फ एक दिन की ऑक्सीजन बची थी। कल क्या होगा यह सोचकर वह और उसके परिवार वाले परेशान थे। काफी कोशिश करने के बाद भी ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही थी।

रांची (झारखंड). भारत में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप चरम पर है। महामारी ने क्या अपने क्या पराए सबको अलग-थलग करके रख दिया है। इस मुश्किल घड़ी में अपने भी मुंह मुड़ ले रहे हैं। लेकिन दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो हर संकट में काम आता है। ऐसी ही एक दिलखुश कर देने वाली कहानी झारखंड की राजधानी रांची से सामने आई है। जहां एक दोस्त अपने कोरोना संक्रमित दोस्त की जान बचाने के लिए 24 घंटे में 1300 किलोमटर कार चलाकर उसे ऑक्सीजन देने पहुंचा। आइए जानते हैं दोस्ती यह अनोखी कहानी....

'पता नहीं कल क्या होगा..कहते ही रोने लगा दोस्त'
दरअसल, गाजियाबाद में रहने वाले राजन नाम का युवक कोरोना से संक्रमित हो गया था। उसकी तबीयत बिगड़ चुकी थी और वह वेंटिलेटर पर था। उसके पास सिर्फ एक दिन की ऑक्सीजन बची थी। कल क्या होगा यह सोचकर वह और उसके परिवार वाले परेशान थे। काफी कोशिश करने के बाद भी ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही थी। फिर राजन के एक दोस्त संजय सक्सेना ने रांची के रहने वाले देवेंद्र कुमार शर्मा को पूरी कहानी बताई। कहा कि हम दोनों का दोस्त राजन इस वक्त बुरी हालत में है। उसकी ऑक्सीजन खत्म हो चुकी है, पता नहीं कल क्या होगा। काफी कोशिश करने के बाद कोई इतंजाम नहीं हो पा रहा है। इतना सुनते ही देवेंद्र ने कहा कि तुम चिंता नहीं करो कल सुबह सब ठीक होगा।

Latest Videos

रात को बाइक 150 किलोमीटर दूर सिलेंडर लेने पहुंचा दोस्त
देवेंद्र रात को ही अपनी बाइक से रांची से 150 किलोमीटर दूर बोकारो के लिए ऑक्सीजन का सिलेंडर का इंतजाम करने के लिए निकल पड़े। बता दें कि देवेंद्र और राजन दोनों के परिवार मूल रूप से बोकारो के ही रहने वाले हैं। काफी मशक्कत के बाद  झारखंड गैस प्लांट के मालिक राकेश कुमार गुप्ता की मदद से देवेंद्र को एक सिलेंडर मिल गया। कंपनी के मालिक ने इसके पैसे भी नहीं लिए, कहा कि पहले अपने दोस्ती की जान बचाओ फिर आकर मिलते हैं।

दोस्त ने टॉनिक का किया काम
ऑक्सीजन सिलेंडर मिलने के बाद देवेंद्र रात को ही 1300 किलोमीटर दूर गाजियाबाद के लिए कार से निकल पड़ा। उसके पास कोई कार नहीं थी, उसने किसी परिचित से मदद मांगकर कार का इंतजाम किया था। हालांकि रास्ते में कई पुलिसवालों ने उनको रोका भी, लेकिन वह यह कहता कि सर जाने तो मेरे दोस्त की जिंदगी का सवाल है, अगर देर हुई तो वह मर जाएगा। जैसे-तैसे देवेंद्र सोमवार दोपहर  वैशाली गाजियाबाद पहुंच गया। जिसके बाद राजन को ऑक्सीजन लगाई गई। अब राजन से पहले अच्छी हालत में है। अगर देवेंद्र दोस्त के लिए इतनी भाग दौड़ नहीं करता तो पता नहीं क्या होता। 

 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona
 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी