पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवान की पत्नी फुटपाथ पर बेच रही सब्जी, फोटो वायरल होते ही मचा हड़कंप

14 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे। इनमें एक जवान विजय सोरेंग झारखंड के गुमला जिले का रहने वाला था। उसकी पत्नी सब्जी बेचकर परिवार पाल रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 15, 2020 10:32 AM IST / Updated: Feb 15 2020, 04:04 PM IST

रांची, झारखंड. इस तस्वीर ने शहीदों की हरसंभव मदद करने वाली सरकारों की पोल खोलकर रख दी है। यह महिला 14 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद की पत्नी है। अपना और परिवार का पेट पालने वो फुटपाथ पर सब्जी बेच रही है। एक ट्वीटर यूजर ने उसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया। साथ ही झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को भी टैग कर दिया। देखते ही देखते लोगों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया। हालांकि हेमंत सोरेन ने तुरंत कलेक्टर को ट्वीट करके जवान के परिजनों की हर संभव मदद करने को कहा है।

सोरेन ने लिखा-शहीद देश की धरोहर...
विजय सोरेंग गुमला जिले के रहने वाले थे। वे पुलवामा में शहीद हो गए थे। 14 फरवरी, 2020 जब देश पुलवामा अटैक की बरसी मना रहा था, तभी सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुआ। इसमें सोरेंग की पत्नी फुटपाथ पर सब्जी बेचते दिख रही थीं। एक ट्वीटर यूजर ने यह फोटो वायरल कर दिया। मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री सोरेन ने कलेक्टर को ट्वीटर करके लिखा कि 'शहीद देश की धरोहर होते हैं। कृपया इनकी हर सम्भव मदद करते हुए जरूरी सभी सरकारी योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द पहुंचाते हुए सूचित करें। मुख्यमंत्री ने यह मुद्दा उठाने वाले ट्वीटर यूजर प्रशांत कुमार को भी धन्यवाद दिया।

कलेक्टर ने तुरंत लिया एक्शन..
मुख्यमंत्री का मैसेज मिलते ही कलेक्टर ने जवाब दिया कि सर जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद देने की पहल शहीद के आश्रितों को की जा रही है। उल्लेखनीय है कि 16 फरवरी, 2019 को जब शहीद विजय सोरेंग का शव रांची एयरपोर्ट पर उतरा था, तब तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुबर दास ने शहीद की पत्नी से फोन पर बात की थी। वहीं, उन्हें हर संभव मदद की बात कही थी। लेकिन बाद में कुछ नहीं हुआ।

Share this article
click me!