रामगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसाः पिकअप ने खोया कंट्रोल, डिवाइडर से टकराई, तीन की मौत, आधा दर्जन लोग गंभीर घायल

झारखंड के रामगढ़ जिले में गुरुवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है, तो वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोगों घायल हो गए है। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है।

रामगढ़ (ramgarh). झारखंड रामगढ़ में गुरुवार, 30 जून को एक दर्दनाक हादसा हुआ। देर रात हुए सड़क एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से अधिक लोग इस घटना में घायल हो गए। इनमें 4 लोगों की हालत गंभीर है।  गंभीर रूप से घायल मोहम्मद अकरम, कौशर अली, सोनू कुमार और टुन्नू कुमार को रिम्स रेफर कर दिया गया। अन्य घायल महबूब आलम, तबरेज अंसारी, साहिल, मोहम्मद छोटन, मोहम्मद जाहिद समेत अन्य सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। इन्हें मामूली रुप से चोटें आई है। मृतकों में मो इदरीश अंसारी (60), शमशेर आलम (40) और शंभु साव (40) शामिल हैं। मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही हादसे की जानकारी उनके घरवालों को दी। घटना की सूचना पर मृतक और घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। सभी घायल और मृतक बड़किलारी और रामगढ़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं। 

डिवाइडर से टकराई पिकअप
 पिकअप पर सवार सभी लोग डाड़ी बाजार से खरीदारी कर वापस अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया। जिसमें पिकअप संख्या जेएच01एसी-7075 अनियंत्रित होकर रामगढ़-हजारीबाग रोड के दिग्वार फोरलेन के पास डिवाइडर से टकरा गई। घटना के बाद पिकअप में सवार लोग सड़क पर इधर-उधर बिखर गए, इससे मौके पर सड़क में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा जहां 3 लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर घायलों को बड़े हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।

Latest Videos

क्षमता से अधिक लोग पिकअप पर सवार थे
 घटना के समय वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि पिकअप में क्षमता से अधिक लोग सवार थे। सभी लोग पिकअप के बाहर भी डाला पर खड़े थे। 25 से अधिक लोग पिकअप पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। ओवरटेक करने के दौरान चालक ने गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया। जिसके कारण इतना बड़ा हादसा हुआ है।

यह भी पढ़े-  झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों का आतंक, वाहन को किया आग के हवाले, ड्राइवरों को दी ऐसी सजा

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग