इस वक्त लालू यादव रांची का रिम्स अस्तपताल में उनका इलाज चल रहा है। वह रिम्स में भर्ती हैं, उन्होंने वीडियो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट की सुनवाई में हिस्सा लिया। लालू प्रसाद के इलाज कर रहे डॉक्टर विद्यापति ने बताया कि फिलहाल लालू प्रसाद की तबीयत ठीक नहीं है।
रांची/पटना, बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ( lalu prasad yadav) चारा घोटाले के एक केस डोरंडा ट्रेजरी मामले (doranda treasury case) में सजा का ऐलान हो गया है। सोमवार दोपहर सीबीआई की स्पेशल कोर्ट (cbi court) ने उन्हें 5 साल की सजा सुनाई है। साथ ही 60 लाख रुपए भरने का जुर्माना लगाया है। जज के इस फैसले के बाद ही नहीं एक रात पहले से ही लालू इसको लेकर बैचेन थे। इतना ही नहीं कल क्या होगा कितनी सजा होगी इसमें वह रातभर सोए तक नहीं।
पूरी रात करवटें बदलते रहे लालू
दरअसल, इस वक्त लालू यादव रांची का रिम्स अस्तपताल में उनका इलाज चल रहा है। वह रिम्स में भर्ती हैं, उन्होंने वीडियो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट की सुनवाई में हिस्सा लिया। लालू प्रसाद के इलाज कर रहे डॉक्टर विद्यापति ने बताया कि फिलहाल लालू प्रसाद की तबीयत ठीक नहीं है। सजा के ऐलान से एक रात पहले ही वह इसको लेकर बेहद तनाव में थे। जिसके वह पूरी रात सोए तक नहीं, बेड पर सिर्फ करवटें ही बदलते रहे। हर पल चिंतित दिखे, उनकी बीपी लगातार बढ़ी हुई रह रही, लेकिन इस दौरान उन्होंने किसी से कोई बात नहीं की।
लालू कई गंभीर बिमारियों से जूझ रहे
डॉक्टर विद्यापति ने बताया कि लालू प्रसाद की हार्ट की जांच के लिए इको और इसीजी कराई जाएगी। उनका ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल बढ़ गया है। उनकी आंखों में भी जलन की शिकायत है। इसके अलावा उनके शुगर लेवल को भी दवाई देकर मेंटेन किया जा रहा है। फिलहाल लालू कई गंभीर बिमारियों से जूझ रहे हैं। इतना ही नहीं उनके 50 फीसदी अंग कोई काम करने की हालत में नहीं है। डॉक्टरों के मुताबिक, वह इन दिनों 15 बीमारियों से पीड़ित हैं।
जज के ऐलान के बाद भी कुछ नहीं बोले लालू
बता दें कि जिस वक्त सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डोरंडा ट्रेजरी मामले पर सुनवाई चल रही थी, उस दौरान लालू यादव शांत बैठे रहे। इतना ही नहीं CBI के विशेष जज एसके शशि के सजा ऐलान के वक्त भी वह चुपचाप दिखाई दिए। उन्होंने पूरी बहस के दौरान कुछ भी नहीं बोला। यह जानकारी उनके वकील प्रभात कुमार ने दी है।