डोरंडा ट्रेजरी केस में लालू यादव को 5 साल की सजा, CBI कोर्ट ने 60 लाख का जुर्माना भी लगाया

सोमवार दोपहर एक बजे सीबीआई की रांची स्पेशल कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डोरंडा ट्रेजरी मामले पर सुनवाई पूरी हो चुकी है। इस मामले में CBI के विशेष जज एसके शशि ने लालू यादव को 5 साल की सजा सुनाई है। जिस वक्त यह फैसला पढ़ा जा रहा था, उस दौरान लालू यादव रांची के रिम्स में भर्ती हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 21, 2022 8:34 AM IST / Updated: Feb 21 2022, 05:24 PM IST

रांची/पटना, देश के सबसे बड़े और बहुचर्चित चारा घोटाले के एक केस डोरंडा ट्रेजरी मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। इस मामले में दोषी पाए गए बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ( lalu prasad yadav) को 5 साल की सजा सुनाई गई है। साथ ही 60 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। वह 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के मामले में 15 फ़रवरी को ही दोषी करार दिए जा चुके हैं। बता दें कि CBI के विशेष जज एसके शशि ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सजा का ऐलान किया है। इस वक्त लालू यादव रांची के रिम्स में भर्ती हैं।

परी सुनवाई में चुपचाप दिखे लालू यादव
दरअसल, जिस वक्त सोमवार दोपहर एक बजे सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डोरंडा ट्रेजरी मामले पर सुनवाई चल रही थी, उस दौरान लालू यादव रांची के रिम्स में थे। इस दौरान वह शांत बैठे रहे। इतना ही नहीं CBI के विशेष जज एसके शशि के सजा ऐलान के वक्त भी वह चुपचाप दिखाई दिए।  उन्होंने पूरी बहस के दौरान कुछ भी नहीं बोला। यह जानकारी उनके वकील प्रभात कुमार ने दी है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें-देश ही नहीं विदेश में चर्चित हैं लालू यादव की ये तस्वीरें, कभी उनके देसी ठाठ का चलता था सिक्का, अब मुश्किल में

हाईकोर्ट से मिल सकती है जमानत
लालू के वकील ने बताया कि इस मामले में बेल के लिए अर्जी दी जाएगी। जिसमें उनको  हाईकोर्ट से जमानत मिल जाएगी।  लेकिन इस प्रक्रिया के पूरा होने तक उन्हें 2-3 सप्ताह का वक्त लग जाएगा। इसलिए बेल नहीं मिलने तक लालू को जेल में ही रहना पड़ेगा। बता दें कि उनके साथ 38 दोषियों को इस केस में सजा सुनाई गई है। हालांकि अभी लालू की तबीयत बिगड़ गई है, देखना होगा कि सीबीआई उनको इस मामले में कोई राहत देती है या नहीं।

सजा से पहले ही बिगड़ गई उनकी तबीयत
खबर सामने आई है कि सजा का ऐलान से पहले लालू यादव की तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई है। जांच रिपोर्ट के मुताबिक, उनका  ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि सजा की सुनवाई होने से पहले लालू यादव सुबह से ही काफी तनाव में थे। वहीं डॉक्टर ने बताया कि हो सकता है कि इसी चलते उनकी तबीयत में गिरावट आ गई। उनका इलाज करने वाले  डॉक्टर विद्यापति ने बताया कि जब में उनका हाल चाल पूछने गया तो वह बहुत ही मायूस थे। उन्होंने ज्यादा कुछ बात ही नहीं की। जो भी जवाब दिया वह निराशाजनक था।

चारा घोटाले से जुड़े चार मामलों में लालू दोषी
बता दें कि लालू यादव को इससे पहले भी चारा घोटाले से जुड़े चार मामलों में दोषी ठहराया जा चुका है। जिसमें वह बेल पर चल रहे हैं। इन मामलों भी उनको हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी। हालांकि लोअर कोर्ट या ट्रायल कोर्ट ने उनको इसमें राहत नहीं दी थी। लेकिन जब उन्होंने हाईकोर्ट में अर्जी लगाई तो उनको बेल दे दी गई।

क्या है वह मामला जिसमें लाल को हुई सजा 
950 करोड़ रुपए के देश के बहुचर्चित चारा घोटाले में सबसे बड़े डोरंडा ट्रेजरी से निकासी मामला है। इसमें 139.35 करोड़ रुपए का गबन किया गया था। 1990-92 के बीच चाईबासा ट्रेजरी से अफसरों और नेताओं ने मिलकर फर्जीवाड़ा करते हुए अवैध निकासी की थी। इस मामले में 1996 में केस दर्ज हुआ था। इस केस में 10 महिलाएं भी आरोपी है। मामले में चार राजनीतिज्ञ, दो वरीय अधिकारी, चार अधिकारी, लेखा कार्यालय के छह, 31 पशुपालन पदाधिकारी स्तर के और 53 आपूर्तिकर्ता आरोपी बनाए गए हैं। अब मामले में लालू यादव समेत 99 आरोपी हैं।

इसे भी पढ़ें-मुश्किल में लालू यादव और उनका परिवार: एक बार फिर जा सकते हैं जेल, जाने से पहले ले सकते हैं एक बड़ा फैसला

अदालत को यहां तक पहुंचने के लिए लग गए 15 साल, सैंकड़ों लोग बने गवाह 
डोरंडा कोषागार मामले में 575 गवाहों का बयान दर्ज कराने में CBI को 15 साल लग गए। 99 आरोपियों में 53 आरोपी आपूर्तिकर्ता हैं, जबकि 33 आरोपी पशुपालन विभाग के तत्कालीन अधिकारी और कर्मचारी हैं। वहीं, 6 आरोपी तत्कालीन कोषागार पदाधिकारी हैं, जबकि मामले के 6 आरोपी ऐसे हैं, जिन्हें CBI आज तक नहीं खोज सकी है। बता दें कि 90 के दशक का सबसे बड़े घोटाले में झारखंड (Jharkhand) में 53 मामले दर्ज किए गए थे, जिसमें यह 52वां केस है। इस मामले में 29 जनवरी को CBI के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में बहस पूरी हो गई थी। इसके बाद कोर्ट ने 15 फरवरी को फैसले की तारीख तय की थी। इसके बाद उनके वकील के अनुरोध पर उन्हें जेल न भेजकर RIMS में भेजा गया। लालू कागजी प्रक्रिया पूरी करने के लिए कोर्ट से होटवार जेल गए फिर वहां से रिम्स चले गए। 21 फरवरी तक वह यहीं रहेंगे।  

स्कूटर पर ढोए गए थे सांड और भैंस
जांच रिपोर्ट में बताया गया था कि पशुपालन विभाग के पदाधिकारियों-कर्मचारियों, राजनेताओं और आपूर्तिकर्त्ताओं ने फर्जीवाड़े का अनोखा फॉमूर्ला तैयार किया था। घोटाले में कुछ ऐसे दस्तावेज भी सीबीआई को हाथ लगे थे जिसमें 400 सांड़ को हरियाणा और दिल्ली से कथित तौर पर स्कूटर और मोटरसाइकिल पर रांची तक ढोया गया था। बता दें कि फर्जी बिल के आधार पर पशुपालन विभाग ने 1990-92 के दौरान 2,35, 250 रुपए में 50 सांड़, 14, 04,825 रुपए में 163 सांड़ और 65 बछिया खरीदीं थीं। कुल मिलाकर करोड़ों रुपये की निकासी की गई थी। इन वाहनों के नंबर छानबीन सामने आए थे।

इसे भी पढ़ें-फैसले से पहले लालू यादव का देसी अंदाज: लेकिन चेहरे पर दिखी चिंता की लकीरें..देखिए घर से लेकर कोर्ट की तस्वीरें

इसे भी पढ़ें-कल लालू यादव के लिए बड़ा दिन: सुनाया जाएगा सबसे बड़ा फैसला, उम्र के आखरी पड़ाव में 7 साल की हो सकती है जेल

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: मुंबई, महाराष्ट्र में रमेश चेन्निथला और नाना पटोले द्वारा प्रेस वार्ता
Ayodhya Deepotsav: हेलीकॉप्टर से उतरे प्रभु राम, CM योगी ने खुद खींचा रथ और किया राज्याभिषेक
Diwali 2024: दिवाली पर संध्या पूजा से लेकर लक्ष्मी पूजन तक, जानें सभी शुभ मुहूर्त
LIVE: अयोध्या धाम में भव्य दीपोत्सव- 2024
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया