IAS पूजा सिंघल के बाद बढ़ सकती है पति अभिषेक झा की मुश्किलें, कोर्ट से हो सकता है समन जारी

झारखंड की निलंबितआईएएस  पूजा सिंघल के पति की भी मुश्किलें बढ़ सकती है। पति अभिषेक झा समेत 4 के खिलाफ ईडी कोर्ट ने लिया संज्ञान, जारी हो सकता है समन। वहीं पूजा सिंघल के जमानत के लिए 26 जुलाई तक का करना होगा इंतजार।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 19, 2022 10:51 AM IST

रांची. झारखंड राज्य की निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के पति की मुश्किलें बढ़ सकती है। जानकारी के अनुसार सस्पेंड IAS के पति और पल्स अस्पताल के मालिक अभिषेक झा, सीए सुमन कुमार, जेई राम विनोद सिंह, राजेंद्र जैन, जय किशोर चौधरी और शशि प्रकाश के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर ईडी की विशेष अदालत हस्तक्षेप ले लिया है। जिसके बाद इन लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है। कानून के जानकारों के मुताबिक़ कोर्ट द्वारा संज्ञान लिए जाने के बाद उक्त सभी के विरुद्ध सम्मन जारी हो सकता है। 

मनरेगा घोटाले में ईडी ने 5000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल 
निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद जांच खत्म कर ईडी ने मनरेगा घोटाले में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। टीम ने कोर्ट में लगभग 5000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की। इस माध्यम से कोट्र को पूजा सिंघल के सारे कारनामों की विस्तृत जानकारी दी गई। . ईडी ने अपनी चार्जशीट में पूजा सिंघल के पूरे नेक्सस की जानकारी भी कोर्ट को दी और चार्जशीट में इस केस से जुड़ी कई अहम जानकारियां भी दी है। ईडी के अधिकारी दो बड़े बक्सों में चार्जशीट लेकर कोर्ट पहुंचे थे। 

Latest Videos

जमानत के लिए और करना पड़ेगा इंतजार, अगली सुनवाई 26 को
निलंबित आईएएस ऑफिसर पूजा सिंघल को नियमित जमानत के लिए भी एक सप्ताह और इंतजार करना होगा। ईडी की विशेष अदालत ने सुनवाई के लिए 26 जुलाई की तिथि तय की है। ईडी की तरफ से दाखिल चार्जशीट को लेकर पूजा सिंघल के अधिवक्ता की तरफ से सर्टिफाईड कॉपी की मांग की गयी। 27 जून को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में सजा काट रही पूजा सिंघल की तरफ से नियमित जमानत की याचिका दायर की गयी थी। पूजा की याचिका पर ईडी ने 12 जुलाई को री-ज्वाइंडर के माध्यम से अपना जवाब दाखिल किया था। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूजा सिंघल के खिलाफ 11 मई को ईडी ने प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद ईडी ने रिमांड पर लेकर 14 दिनों तक उनसे पूछताछ की थी। 25 मई को कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में उन्हें जेल भेजा गया था। गिरफ्तारी के 60 दिन में पूजा सिंघल समेत 7 के खिलाफ ईडी ने चार्जशीट भी दाखिल की थी।

पांच मई को पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी
ईडी ने पांच मई को पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी। जिसके बाद ईडी ने पूजा सिंघल और सीए सुमन सिंह को गिरफ्तार किया था। दोनों से 14 दिनों की पुलिस हिरासत में पूछताछ की गई, जिससे ईडी को बेहिसाब पैसे और आवास के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। इसके अलावा कई जिले के डीएमओ के खिलाफ मिले सबूतों की जांच चल रही है। बता दें कि ईडी ने छापेमारी के दौरान सुमन सिंह के आवास और कार्यालय से 19.31 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई थी।

यह भी पढ़े- निलंबित IAS को नहीं मिली राहत, जमानत के लिए अब 19 जुलाई तक करना होगा इंतजार

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो