दो दिवसीय जनजातीय सम्मेलन में शामिल होने रांची पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, BJP के लिए कही ये बड़ी बात

Published : Aug 10, 2022, 10:06 PM ISTUpdated : Aug 11, 2022, 09:53 AM IST
दो दिवसीय जनजातीय सम्मेलन में शामिल होने रांची पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, BJP  के लिए कही ये बड़ी बात

सार

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर में पहली बार झारखंड राज्य में सीएम हेमंत सोरेन ने जनजातीय कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसका बुधवार के दिन समापन हुआ। इसमें शामिल होने आए छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने बिहार राजनीति पर कही ये बड़ी बात।

रांची (झारखंड). झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित दो दिवसीय जनजातिय सम्मेलन के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने छत्तिसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रांची पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बिहार में हुए सत्ता परिवर्तन को लेका कहा- जो दूसरों के लिए गढ्‌ढा खोदता है, उसमें खुद भी गिर जाता है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय जनजातीय महोत्सव के समापन समारोह और कांग्रेस की गौरव यात्रा में भाग लेने रांची पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर बिहार में हुए सत्ता परिवर्तन पर अपनी प्रतिक्रिया दी। भूपेश बघेल ने कहा कि झारखंड में सरकार गिराने का षड्यंत्र रच रहे थे उधर बिहार में उनकी सरकार टूट गई। उन्होंने कहा कि दूसरों के लिए गड्ढा खोदने वाले खुद उसमें गिर जाते हैं। 

धीरे-धीरे सहयोगियों का एनडीए से मोह भंग हो रहा है
दो दिवसीय जनजातीय महोत्सव के समापन समारोह में शिरकत करने पहुंचे छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल ने कहा कि धीरे धीरे एनडीए के सहयोगियों का बीजेपी से मोह भंग होता जा रहा है। तीन बड़े सहयोगियों अकाली दल, शिव सेना और अब जनता दल यूनाइटेड ने उनका साथ छोड़ दिया है। यह साबित करता है कि भाजपा से अब मोहभंग होना शुरू हो गया है। यह 2024 के लिए एक संकेत है। 

कांग्रेस की आजादी के गौरव यात्रा में होंगे शामिल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बुधवार को जनजातीय महोत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके अलावा कांग्रेस की आजादी की गौरव यात्रा में भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी इस कार्यक्रम को आयोजित होगा। इससे पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गुरुजी शिबू सोरेन ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी।  ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में आयोजित इस दो दिवसीय महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद महुआ माजी, मंत्री चंपई सोरेन, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, सीएम के सचिव विनय कुमार चौबे सहित कई गणमान्य शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के कलाकार और विद्वान शिरकत कर रहे हैं।

यह भी पढ़े- कोटा के बंटी बबलीःराजस्थान के भोले भाले किसानों से ठगी कर लूटे लाखों रुपए, भागने की फिराक मे थे कि,हुआ कुछ और

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ranchi Weather Today: रांची का 20 जनवरी का मौसम कैसा रहेगा? घना कोहरा और तेज सर्दी
Ranchi Weather: रांची में आज हल्की ठंड और धूप, जानिए कैसा रहेगा मौसम?