झारखंड में सियासी हलचल के बीच हेल्थ मंत्री का बड़ा बयान, कहा- अंकिता केस में सरकार से हुई चूक

दुमका जिले में छात्रा अंकिता सिंह की मौत के बाद राज्य में तनावपूर्ण माहौल है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पूरे मामले में सरकार की लापरवाही की बात स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं सरकार से चूक हुई है।

Pawan Tiwari | Published : Aug 29, 2022 9:08 AM IST

रांची. झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन की सदस्ता को लेकर राज्य में पहले में सियासी हलचलें तेज हैं। वहीं, दूसरी तरफ दुमका में अंकिता की मौत के बाद से राज्य में तनावपूर्ण स्थिति है। दरअसल, एकतरफा प्यार में सनकी शाहरूख ने अंकिता नाम की लड़की को पेट्रोल डाल आग के हवाले कर दिया। पांच दिन बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई। अब इस मामले में हेमंत सोरने की सरकार चौतरफा घिरती नजर आ रही है। एक तरफ जहां निपक्ष लगातार हमले कर रहा है वहीं, अब प्रदेश के मंत्री ने भी अपनी सरकार पर निशाना साधा है।

कहा- सरकार से चूक हुई
अंकिता के मौत के बाद से दुमका सहित पूरे राज्य का माहौल तनावपूर्ण हो गया है। हत्यारे के लिए फांसी की सजा की मांग की जा रही है। विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष पर लापरवाही और कम्यूनल होने का आरोप लगा रहा है। इसी बीच सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पूरे मामले में सरकार की लापरवाही की बात स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं सरकार से चूक हुई है। मामला संवदेनशील है। दुमका में छात्रा की हत्या को लेकर राज्य सरकार गंभीर है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

Latest Videos

छात्रा की मौत के बाद लोग सड़क पर उतरे
दुमका की बेटी अंकिता की मौत के बाद से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। गुस्साए लोग सड़कों पर उतरे और प्रदर्शन करते हुए पीड़ित परिजनों के लिए इंसाफ की मांग की है। प्रदर्शन कर रहे लोगों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं। शहर में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। 

क्या है मामला
दरअसल मंगलवार को शाहरुख नाम के एक युवक ने एकतरफा प्यार में 12वीं कक्षा की छात्रा को जिंदा जला दिया था। इसके बाद रांची के रिम्स हॉस्पिटल में इलाज के दौरान रविवार तड़के ढाई बजे युवती की मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार 23 अगस्त को अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने वाले शाहरुख ने एकतरफा प्यार में असफल होने पर 10वीं की छात्रा अंकिता पर देर रात सोते समय खिड़की से पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। इस घटना में वह 90 प्रतिशत जल गयी थी। वहीं इसके बाद क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया।

इसे भी पढ़ें- 12वीं क्लास की छात्रा ने दोस्ती नहीं तो आरोपी ने जिंदा जलाया, सड़क पर उतरे लोगों की मांग- हत्यारे को फांसी दो 

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन