पत्नी की टेंशन में जहरीला सांप को खा गया पति, फिर जो हुआ वो देखकर हर कोई डर गया...

झारखंड के  पश्चिमी सिंहभूम जिल के चक्रधरपुर में एक अजब घटना घटी। जहां एक युवक जंगल से जहरीले सांप को लेकर आया और उसे पकाकर सब्जी की तरह खा गया। उसने ऐसा इसलिए किया कि वह अपनी पत्नी को सबक सिखाना चाहता था। 
 

चक्रधर. झारखंड के चक्रधर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पति को अपनी पत्नी से विवाद के बाद इतना गुस्सा आया कि उसने जहरीले सांप को सब्जी की तरह खा गया। लेकिन कुछ देर बाद ही उसको ऐसा लगने लगा कि अब उसकी मौत हो जाएगी तो बुरी तरह चीखने लगा। यह सब देख आसपास के लोग सहम गए। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और वो जिंदगी की जंग लड़ रहा है।

पत्नी को डराने के लिए जहरीले नाग को खा गया
दरअसल, यह अजब-गजब मामला चक्रधरपुर के जुकुंबेड़ा गांव का है। जहां दासर बोदर (55) नाम का युवक झाड़ फूंक और ओझा तांत्रिक का काम करता है। जहां उसके पास दूर-दूर से लोग अपना इलाज कराने के लिए उसके पास आते हैं। तीन दिन पहले उसका अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद उसने पत्नी को डराने के लिए जहरीले नाग को खा लिया।

Latest Videos

सांप के फन को काटा और सब्जी की तरह पकाकर खा गया
बताया जा रहा है कि विवाद पति-पत्नी में रविवार  को हुआ था, लेकिन युवक अगले दिन यानि सोमवार को सुबह जंगल में गया और एक 
एक मरे हुए सांप का फन काट कर घर ले आया। इसके बाद सुबह से  दोपहर तक उसने उसे धूप में सुखाया। फिर शाम को उसे सब्जी की तरह पकाकर खा लिया। लेकिन थोड़ी देर बाद ही उसके अंदर जहर का असर होने लगा और वह चीखने लगा। उसे ऐसा लगने लगा कि अब व नहीं बेचगा। 

हालत देखकर डॉक्टर भी चौंक गए
परिजनों ने युवक को किसी तरह आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने जब उसकी बीमारी और हरकतों के बारे में परिजनों से पूछा तो उन्होंने कहा-साहब इसने सांप को पकाकर खा लिया है। यह सुनते ही डॉक्टर हैरान रह गए। उनको भी समझ नहीं आ रहा था कि इसका क्या इलाज किया जाए। हालांकि बाद में उसे एडमिट कर ट्रीटमेंट शुरु किया गया। हालांकि अभी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें-इंसान नहीं दैत्य है ये! पहले बुजुर्ग को दी खौफनाक सजा, फिर नाक-कान काटा और खून से सना पार्ट्स साथ ले गया
 

Share this article
click me!

Latest Videos

मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...