झारखंड के कोडरमा जिले से हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक 8 साल के बच्चे ने अपने 12 वर्षीय बड़े भाई पर चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद बड़े भाई की मौत हो गई। मोबाइल का नशा इस हत्या की मुख्य वजह बना।
कोडरमा (झारखंड). मोबाइल बच्चों के लिए इतना खतरनाक साबित हो रहा है कि बच्चों ने इ,ती लत में बाहर खेलना-कूदना बंद कर दिया है। इतना ही नहीं कई नाबालिग तो इसके चलते अपराध भी करने लगे हैं। झारखंड के कोडरमा जिले से एक ऐसा ही शॉकिंग मामला सामने आया है, जो माता-पिता को अलर्ट करता है। यहां एक 8 साल के बच्चे ने स्मार्टफोन के लिए अपने सगे 12 साल के बड़े भाई को ऐसा चाकू घोंपा की उसकी मौत हो गई। इस वारदात के बात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
पेट पर ऐसा चाकू मारा कि एक ही वार में मौत
दरअसल, यह चौंकाने वाली घटना कोडरमा जिले में डोमचांच थाना क्षेत्र के ग्राम गोठीबाद स्थित राणा टोला की है। पप्पू राणा के दोनों बच्चों के बीच मोबाइल चलाने को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी दौरान छोटे भाई तरुण ने रसोई से चाकू लाकर बड़े भाई के पेट में अचानक वार कर दिया। आनन-फानन में परिजन बच्चे को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
परिवार ने चुपचाप बच्चे को दफनाया, पुलिस ने कब्र निकलवाया शव
बता दें कि यह शॉकिंग घटना परिवार के अंदर की थी, इसलिए परिवार ने इसके बारे में ज्यादा लोगों को नहीं बताया। उन्होंने चुपचाप से शव को दफना दिया। जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को लगी तो एसडीपीओ अशोक कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां परिजनों से पहले तो पूछताछ की। इसके बाद शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया।
माता-पिता ही नहीं पूरा इलाका इस घटना के बाद सहम गया
एक तरफ जहां बच्चे की मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मचा है। पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। तो वहीं आस पड़ोस के लोग भी मोबाइल के कारण बच्चों के व्यवहार में आए बदलाव को देखकर टेंशन में आ गए हैं। उनको लगने लगा है कि कहीं कल हमारा बच्चा इस तरह की घटनाएं तो नहीं करेगा। कैसे महज आठ साल की उम्र में छोटे बेटे द्वारा बड़े भाई की हत्या से इलाके में सनसनी है।