जिन बच्चों के सबसे पहले ऊपर के दूध के दांत निकले..कुत्तों को बना दिया उनका दूल्हा-दुल्हन

झारखंड के आदिवासी इलाके में दूध के दांत निकलने से जुड़ी शर्मनाक परंपरा का मामला सामने आया है। यह रविवार को बच्चों की कुत्तों से शादी कराई गई।

जमशेदपुर, झारखंड. आदिवासियों में कई ऐसी परंपराएं हैं, जो चौंकाती हैं। अपशगुन से बचने अकसर आदिवासी परंपराएं निभाते आ रहे हैं। ऐसी ही एक परंपरा के तहत रविवार को 7 बच्चों की कुत्ते से शादी कराई गई। यह मामला उलिडीह नामक जगह पर आदिवासियों के मागे पर्व के अंतिम दिन रविवार को देखने को मिला।

कहते हैं कि जिन बच्चों के 10वें महीने में सबसे पहले ऊपर के दूध के दांत निकलते हैं, उसे आदिवासी अपशगुन मानते हैं। इसी से बचने यह परंपरा निभाई जाती है। परिजन दो टूक तर्क देते हैं कि ऐसा करने से उनके बच्चे अशुभ घटनाओं से बच जाते हैं। उन्हें कोई मुसीबत नहीं घेरती। यह परंपरा आदिवासियों में बहुत पुरानी है।

Latest Videos

बारात भी निकालते हैं...
पहले भी ऐसे मामले सामने आते रहे हैं। यह तस्वीर जनवरी, 2019 की है। इसके तहत सराईकेला के गम्हरिया प्रखंड की कांकड़ा पंचायत में एक बच्ची की कुत्ते से शादी कराई गई थी। इससे पहले कुत्ते की बारात भी निकाली गई थी। कहते हैं कि अगर बच्चे दांत निकले तो कुतिया और बच्ची का ऊपर का दांत निकले, तो कुत्ते से शादी कराई जाती है। इस शादी के लिए कोई आदमी ही कुत्ते या कुतिया का बाप बनकर शादी का प्रस्ताव लेकर जाता है। वही कन्यादान भी करता है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्लामाबाद में इमरान समर्थकों का हंगामा, 6 की मौत
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने BJP के ख़िलाफ़ जमकर साधा निशाना
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह