
रांची. झारखंड के सिमडेगा जिले से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां मंगेतर से मिलने आया बिहार बटालियन के जवान रजत कुल्लू ने कॉलेज में पढ़ने वाली दो लड़िकयों का नहाते हुए वीडियो अपने मोबाइल से बना लिया। बताया जा रहा है कि इसके बाद आरोपी लड़िकयों को ब्लैकमेल करने लगा। हालांकि समय रहते छात्राओं ने हिम्मत दिखाते हुए पूरा मामला अपने परिजनों को बता दिया। जिसके बाद परजिनों ने पुलिस थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया।
लड़िकयों ने यूं दिखाई अपनी हिम्मत
दरअसल, यह शर्मनाक मामला सिमडेगा बाजार कार्ड का है। जहां एक किराए के मकान में दो छात्राएं रहती हैं। 9 दिसंबर को जब वे बाथरूम में नहा रही थीं, इसी दौरान आरोपी जवान ने उनका नहाते हुए चुपके से वीडियो बना लिया। हालांकि आरोपी अपने घिनौने मंसूबों में कामयाब हो पाता इससे पहले ही छात्राओं ने अश्लील वीडियो बनाए जाने कि सूचना अपने परिवार वालों को दी। फिर महिला थाने में जाकर पूरा मामला बयां किया।
लड़कियों ने मोबाइल चेक किया तो उड़ गए होश
पीड़ित छात्राओं ने कहा कि वह सिमेडगा के कॉलेज में पढ़ाई करती हैं। कॉलेज जाने के लिए हम दोनों जल्दी-जल्दी नहा रहे थे। तभी हमने देखा कि हमारे बाथरूम से पड़ोस के घर के दीवार के ऊपर छिपाकर एक मोबाइल रखा हुआ था। जब हमने उसे पास जाकर देखा तो मोबाइल का कैमरा हमारी बाथरूम की तरफ था। हम समझ चुके थे कोई हमारा चुपके से नहाते हुए वीडियो बना रहा है। लेकिन हमने बिना देरी किए बिना यह बात अपने घरवालों को बता दी। जिसके बाद परिजनों ने पड़ोस के घर में घुसकर मोबाइल फोन दीवार से निकाला और उसे चेक किया। जिसे देखकर छात्राओं और उनके परिजनों के होश उड़ गए। क्योंकि उसके अंदर छात्राओं की नहाते हुए अश्लील वीडियो थे।
छुट्टी लेकर मंगेतर से आया था मिलने
पुलिस ने दोनों छात्राओं के बयान लेने के बाद तुंरत कार्रवाई करते हुए आर्मी जवान रजत कुल्लू का मोबाइल को जब्त कर उसको भी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरे दिन सुबह उसे जेल भेज दिया। क्योंकि देर हो जाती तो वह इन वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर सकता था।जांच के दौरान पता चला है कि आरोपी जवान बिहार बटालियन का सिपाही है और छुट्टी में अपने मंगेतर से मिलने उसके घर सिमडेगा आया हुआ था। लेकिन यहां वह आकर घिनौनी करतूत को अंजाम दे रहा था।
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।