बहन ने भाई से की शादी, परिवार कर दिया 'अंतिम संस्कार', पढ़िए हैरान कर देने वाला मामला

लड़की के पिता ने कहा कि उसकी शादी अच्छे घराने में हो रही थी और शादी को लेकर सगाई भी हो चुकी थी। बेटी की करतूत से समाज में उनकी इज्जत को ठेस पहुंची है। जिससे वे अब गांव समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 1, 2021 12:32 PM IST / Updated: Apr 01 2021, 06:06 PM IST

चतरा  (Jharkhand) । रिश्ते को कलंकित करने वाली खबर टंडवा थाना क्षेत्र में एक गांव से आई है। जहां एक युवती ने अपने चचेरे भाई से ही शादी कर लिया। लड़की के शादी करने से शर्मसार परिवार और समाज के लोगों ने जीवित अवस्था में ही उसका पुतला बनाकर उसकी अंत्येष्टि कर डाली। 

शादी करने के बाद भी समझा रहे थे लोग
लड़की का चचेरे भाई से प्रेम प्रसंग चल रहा था।  परिजनों को यह नागवार गुजरा। उन्होंने इसका विरोध किया। बताते हैं कि दोनों को काफी समझाया पर उन दोनों पर उनकी बातों का कोई असर नहीं हुआ। चार महीने पूर्व दोनों ने शादी रचा ली। इसके बावजूद समझाने-बुझाने का दौर चलता रहा। 

थाने में खाई जीने-मरने की कसम
बताते हैं कि वे नहीं मानें, जिसके बाद परिवार के लोग स्थानीय थाने गए। जहां पुलिस ने उसे बुलाया, जिसने अपने पति (चचेरा भाई) राजदीप के साथ जीने-मरने की बात करने लगी। 

पिता ने तोड़े सारे रिश्ते-नाते
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया। वहीं, लोगों के साथ परिवार वाले भी लड़की का पुतला बनाकर शव यात्रा निकाली। इसके बाद श्मशान घाट में ले जाकर उसका दाह-संस्कार कर दिया। वहीं, घटना से आहत लड़की के पिता और स्वजनों ने उससे तमाम रिश्ते समाप्त करने का ऐलान किया है। 

अच्छे घर में हो चुकी थी सगाई
लड़की के पिता ने कहा कि उसकी शादी अच्छे घराने में हो रही थी और शादी को लेकर सगाई भी हो चुकी थी। बेटी की करतूत से समाज में उनकी इज्जत को ठेस पहुंची है। जिससे वे अब गांव समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं हैं।

Share this article
click me!