अचानक स्पीड में चल रही गाड़ी के इंजन में लगी आग, अंदर बैठी सवारी ने सुनाई आपबीती

Published : Oct 03, 2019, 05:23 PM IST
अचानक स्पीड में चल रही गाड़ी के इंजन में लगी आग, अंदर बैठी सवारी ने सुनाई आपबीती

सार

अचानक झारखंड में एक चलती कार में आग लग गई। ड्राइवर ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी को सड़क किनारे रोका और फटाफट सवारी को उतार दिया। 

खूंटी (झारखंड). जाको राखे साइयां मार सके न कोई, ये कहावत हमको अक्सर सुनने में मिलती है। इस घटना के बारे में जानकर आपको भी इस बात पर यकीन हो जाएगा। झारखंड में एक चलती गाड़ी में आग लग गई। लेकिन गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी भी यात्री की जान नहीं गई।

ड्राइवर की तत्परता से बची लोगों की जान
दरअसल, ये हादसा खूंटी से रांची आ रही सवारी गाड़ी में के साथ हुआ है। अचानक गाड़ी से धुआ निकलने लगा और देखते ही देखते उसमें आग लग गई। लेकिन ड्राइवर की समझदारी से कोई अनहोनि नहीं हुई। चालक ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी को सड़क किनारे रोका और फटाफट सवारी को उतार दिया।

यात्रियों ने बताई आपबीती
यात्रियों के मुताबिक, हम लोग आराम से कार में बैठकर रांची के लिए जा रहे थे। किसी ने भी नहीं सोचा था कि हमारे साथ यह हादसा हो जाएगा। लेकिन जो भी हुआ उसमें किसी की कोई गलती नहीं है। अगर आज हम लोग सुरक्षित हैं तो वह ड्राइवर की समझदारी से जिसने तुरंत गाड़ी को रोककर हमको उतार दिया। उन्होंने बताया कि बिना कुछ किए गाड़ी से अचनाक धुआं निकलने लगा। जबतक हमलोग कुछ समझ पाते कि इतने में आग गाड़ी के इंजन में लग गई। हालांकि आग की वजह का अभी तक पता नहीं चला है। फिलहाल गाड़ी को घटना स्थल पर ही छोड़ दिया है। उसका इंजन बुरी तरह जल चुका है।

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

2013 के बाद पहली बार, झारखंड में बैलेट पेपर से होंगे निकाय चुनाव
Ranchi के 10 बेस्ट स्कूल, जहां से हर साल निकलते हैं टॉपर्स