15 अगस्त को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से एसएसपी के निर्देश पर राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्रों के होटल और लॉज में पुलिस ने चेकिंग की। रांची कॉलेज मोड़ से वीवीआइपी के इंट्री गेट तक पार्किंग वर्जित रहेगी। वाहनों के रूट में परिवर्तन किये गये हैं।
रांची. झारखंड में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोरों पर चल रही है। राजधानी सहित सभी जिलों में प्रशासनिक अधिकारी ध्वजारोहण को लेकर कार्यक्रम स्थल का जायजा ले रहे हैं। वहीं, सुरक्षा की दृष्टिकोण से पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन सभी होटलों, गेस्ट हाउस की जांच भी कर रही है। राजधानी में जहां ध्वजारोहण होने वाला है, उन सड़कों पर बड़े वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। जानकारी के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी राज्यों में पुलिसिया चेकिंग होती है। ऐसे ही राजधानी रांची सहित झारखंड के सभी जिलों के होटलों की चेकिंग की जा रही है।
बाहर से आकर होटलों में ठहरे लोगों से विशेष पूछताछ
बता दें कि होटलों और गेस्ट हाउस की चेकिंग के दौरान पुलिस उन लोगों पर विशेष ध्यान दे रही है जो बाहर से आकर राज्य के होटलों में ठहरे हुए हैं। 15 अगस्त को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से एसएसपी के निर्देश पर राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्रों के होटल और लॉज में पुलिस ने चेकिंग की। पुलिस ने होटल के कमरों की तलाशी भी ली। कमरे में ठहरने वाले लोगों के बारे में जानकारी एकत्र कर उनकी जांच की। हालांकि, अभी तक पुलिस को कहीं से कोई संदिग्ध या आपत्तीजनक वस्तु नहीं मिली है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 15 अगस्त को लेकर रूटीन चेकिंग की गयी।
राजधानी में 15 अगस्त के दिन सुबह 6 से रात 10 बजे तक बड़े वाहन नहीं आ सकेंगे
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मोरहाबादी मैदान में आयोजित होनेवाले कार्यक्रमों को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। इस दिन सुगम यातायात की व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए शहरी क्षेत्रों में बड़े वाहनों के प्रवेश पर सुबह छह बजे से रात के 10 बजे तक रोक रहेगी। शहर के अन्य मार्गों में छोटे वाहनों का परिचालन यथावत रहेगा। डीसी आवास मोड़ से हॉकी स्टेडियम तक कोई वाहन पार्क नहीं होगा।
रांची कॉलेज मोड़ से वीवीआइपी के इंट्री गेट तक पार्किंग वर्जित रहेगी। वाहनों के रूट में परिवर्तन किये गये हैं। कांके की ओर से आनेवाले छोटे वाहन राम मंदिर मोड़ से हॉट लिप्स चौक होते हुए न्यू मार्केट और यहां से अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं। केंद्र और राज्य सरकार के पदाधिकारी जो हरमू, रातू रोड और कांके रोड होते मोरहाबादी मैदान कार्यक्रम स्थल तक जाना चाहते हैं, वे हॉट लिप्स चौक और वहां से एटीआइ मोड़ होते हुए डीसी आवास की ओर से जायेंगे।
इसे भी पढ़ें- झारखंड के इन जांबाज पुलिस अफसरों को सैल्यूट, बहादुरी के लिए राष्ट्रपति 15 अगस्त को देंगे मेडल