बेटी हो तो ऐसी: जो पहली ही बार में बन गई IAS अफसर, अपने सपने के लिए छोड़ दी डॉक्टरी की नौकरी

रांची में रहने वाली अनुपमा सिंह ने अपने पहले अटेंप्ट में ही संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा यानी यूपीएससी पास कर ली है। वह देश में 90वां रैंक हासिल कर आईएएस अफसर बन गई हैं।  बता दें कि उन्होंने यूपीएससी की तैयारी के लिए अपनी डॉक्टर की नौकरी तक छोड़ दी थी।

Asianet News Hindi | Published : Aug 4, 2020 2:50 PM IST / Updated: Aug 04 2020, 09:08 PM IST

रांची. किसी ने सही कहा है कि अगर जज्बा और जुनून हो तो आप वह सब कुछ पा सकते हैं जिसको पाने के लिए लोग सालों लगा देते हैं। कुछ ऐसा ही कमल कर दिखाया है रांची में रहने वाली अनुपमा सिंह ने। जिन्होंने अपने पहले अटेंप्ट में ही संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा यानी यूपीएससी पास कर ली है। वह देश में 90वां रैंक हासिल कर आईएएस अफसर बन गई हैं।

IAS बनने के लिए छोड़ दी डॉक्टरी की नौकरी
दरअसल, अनुपमा सिंह मूल रूप से बिहार के नालंदा की रहने वाली हैं, अभी वह रांची में अपने डॉक्टर पति के साथ रहती हैं। बता दें कि उन्होंने यूपीएससी की तैयारी के लिए अपनी डॉक्टर की नौकरी तक छोड़ दी थी। उनको खुद पर इतना यकीन था कि पहले ही प्रयास में ये सफलता हासिल कर ली।

ऐसे बचपन के सपने को किया पूरा
अनुपमा सिंह ने पटना के पीएमसीएच से एमबीबीएस की पढ़ाई की और आईजीआईएमएस, पटना में गाइनी विभाग में डॉक्टर रहीं। 6 महीने नौकरी करने के बाद उनका जॉब में मन नहीं लगा और रिजाइन कर दिया। क्योंकि उनका बचपन से आईएएस अफसर बनने का सपना था। फिर वह यूपीएससी की तैयारी करन के लिए राजधानी दिल्ली चली गईं। जहां उन्होंने इसके बाद दिन रात एक करके पढ़ाई की।

Share this article
click me!