झारखंड में हो रहा धर्मांतरण का नंगा नाच, जिहादी मानसिकता वाले कर रहे हिंदुत्ववादी नेताओं की हत्या-VHP

विश्व हिंदू परिषद, झारखंड प्रांत की एक विशेष बैठक आज रांची में हुई। इस बैठक में विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल भी शामिल हुए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में धर्मांतरण निषेध कानून होने के बावजूद खुलेआम धर्मांतरण का नंगा नाच हो रहा है। ये बंद होना चाहिए।
 

रांची :विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल (VHP leader Vinod Bansal) ने कहा कि  देश विरोधी षड्यंत्रकारियों व जनजातीय संस्कृति के शत्रुओं द्वारा झारखंड को खंड-खंड करने का कुचक्र चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हजारीबाग, जमशेदपुर, लातेहार, पाकुड़ व साहेबगंज सहित राज्य के अनेक जिलों में अवैध चर्चों के द्वारा धर्मांतरण की गतिविधि चलाई जा रही हैं। चंगाई सभा के नाम पर भोले-भाले जनमानस को अपनी पुरातन सनातन हिंदू धर्म-संस्कृति से विमुख करने की कुचेष्टा की जा रही है। विनोद बंसल ने ये बातें विश्व हिंदू परिषद, झारखंड प्रांत की एक विशेष बैठक में कही। 

धर्मांतरण निषेध कानून होने के बाद भी  झारखंड में धर्मांतरण का नंगा नाच हो रहा
उन्होंने कहा कि झारखंड में धर्मांतरण निषेध कानून होने के बावजूद खुलेआम धर्मांतरण का नंगा नाच हो रहा है। उन्होंने कहा रवि सिंह नामक बहुरूपिया ना सिर्फ स्वघोषित सन्त बन कर पापी पादरी का कार्य कर रहा है अपितु, गुरुओं की गौरवशाली पावन परम्परा के सिख समाज को भी कलंकित करने का कुत्सित प्रयास भी कर रहा है। ऐसे दुष्ट प्रवृत्ति के लोगों के प्रति सरकार अबिलम्ब कार्रवाई करे। साथ ही पीड़ित हिन्दू समाज को अनावश्यक प्रताड़ित करने से बाज आए। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें-यूक्रेन बॉर्डर पर बेरहमी:माइनस 5 डिग्री में छात्र घुट-घुटकर जी रहे, लड़कियों साथ क्रूरता,पढ़िए दर्दभरी दास्तां

समाज के अंदर जो विद्वेश फैलाया जा रहा 
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि समाज के अंदर जो विद्वेश फैलाया जा रहा है, वह देश, प्रांत एवं हिन्दू समाज के लिए एक चिंतनीय विषय है। उन्होंने कहा ईसाई मिशनरियों की दोहरी नीति के कारण झारखंड सहित पूरे देश के जनजातियों के अधिकारों पर कुठाराघात हो रहा है। धर्मांतरित लोगों को अनुसूचित जनजाति के आरक्षण का लाभ बन्द होना चाहिए। सरकार इस सम्बंध में अबिलम्ब कानून लाए।

जिहादी मानसिकता वाले लोग हिंदुत्ववादी कार्यकर्ताओं की कर रहे हत्या 
विनोद बसंल ने कहा कि देश के अंदर जिहादी मानसिकता वाले लोग हिंदुत्ववादी कार्यकर्ताओं की हत्या कर रहे हैं। झारखंड में भी खिलारी के मुकेश सोनी, बरही का रूपेश पांडे सहित कई लोगों की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि वह हिंदू समाज के लिए कार्य कर रहे थे।उन्होंने कहा कि झारखंड में हुए हिंदू कार्यकर्ताओं की हत्याओं की उच्च स्तरीय जांच हो तथा आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से फांसी की सजा शीघ्रातिशीघ्र दिलायी जाए।

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री डॉ. बिरेन्द्र साहु ने बताया कि विहिप के प्रतिनिधि मंडल झारखंड के विधायकों एवं मंत्रियों से मिलकर राज्य में धर्मांतरण निषेध कानून को सख्ती से लागू करवाने के लिए निवेदन करेंगे। बैठक में क्षेत्र संगठन मंत्री अकारपु केशव राजू, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांत सहमंत्री रंगनाथ महतो, महानगर मंत्री चंद्रदीप दुबे सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसी बेटी के लिए बिलख रहा परिवार, मां रोते हुए बोली-48 घंटे से बात नहीं हुई, वो कहां है पता नहीं


 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्यूँ मनाया जाता है Gudhi Padwa? लोगों के बीच पहुंचकर क्या बोले DY CM Eknath Shinde
सलमान की मूवी सिकंदर पर क्या बोले फैंस ? SIKANDAR Hindi Movie । Salman Khan । Rashmika
Rajnath Singh ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले “कुछ लोग Aurangzeb को आदर्श मानने लगे हैं”
Pete Hegseth के टैटू पर क्यों छिड़ गया विवाद? क्या है इसका मतलब। Abhishek Khare
महाराष्ट्र दौरे पर PM Modi, पवित्र Deekshabhoomi भी पहुंचे - Watch Video