
रांची: झारखंड विधानसभा चुनावों में पूर्ण पारदर्शिता के लिए पहली बार सभी 29,464 मतदान केन्द्रों पर ईवीएम मशीनों के साथ-साथ वीवीपैट का भी उपयोग किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने चुनाव आयोग की टीम के तीन दिवसीय दौरे के बाद संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आयोग के इस कदम से मतदान प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी हो जाएगी और आम जनता का इस पर विश्वास और प्रगाढ़ होगा।साथ ही यह भी बताया कि आयोग ने सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने का निर्देश दिया है।
दिव्यांगों और सीनीयर सीटीजन्स के लिए विशेष सुविधा
अरोड़ा ने कहा कि झारखंड के विधानसभा चुनावों में पहली बार दिव्यांग जनों एवं अस्सी वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए सात विधानसभा क्षेत्रों में डाक मत पत्र की व्यवस्था की गई है। इसके परिणामों की समीक्षा के बाद आयोग दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनावों में अनिवार्य सेवाओं में कार्यरत सभी मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र की व्यवस्था प्रारंभ करने की योजना बनाएगा।
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।