मां को लेकर चुपके से घर से निकला था बेटा..सामने यमराज को देखकर सिट्टी-पिट्टी हो गई गुम

Published : Apr 13, 2020, 12:57 PM ISTUpdated : Apr 13, 2020, 01:17 PM IST
मां को लेकर चुपके से घर से निकला था बेटा..सामने यमराज को देखकर सिट्टी-पिट्टी हो गई गुम

सार

कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने और लॉक डाउन का पालन कराने प्रशासन तरह-तरह के तरीके अपना रहा है। यह तरीका भी इसी का एक उदाहरण है। बेवजह लॉक डाउन में घर से बाहर निकले वाले लोगों को समझाने प्रशासन ने सड़कों पर यमराज उतार दिया है।

हजारीबाग, झारखंड. कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने और लॉक डाउन का पालन कराने प्रशासन तरह-तरह के तरीके अपना रहा है। यह तरीका भी इसी का एक उदाहरण है। बेवजह लॉक डाउन में घर से बाहर निकले वाले लोगों को समझाने प्रशासन ने सड़कों पर यमराज उतार दिया है। एक शख्स को यमराज के भेष में सड़कों पर उतारा गया है। यह पहले लोगों को डराता है, ताकि उन्हें कोरोना संक्रमण के खतरे का पता चले। फिर यमराज उन्हें समझाइश देता है। यह तरीका काफी कारगर साबित हो रहा है। हजारीबाग के डीएसपी कमल किशोर ने बताया कि 'मैं कोरोना यमराज हूं' यह आवाज हजारीबाग की सड़कों पर सुनाई दे सकती है।

यहां थाने के ड्राइवरों को कोरोना यमराज बनाया गया है। एक बेटा बाइक पर बैठाकर अपनी मां को ले जा रहा था। अचानक यमराज सामने आ गया। यह देखकर मां-बेटे घबरा गए। जब उन्हें बताया गया कि कोरोना संक्रमण से बचना है, तो मास्क पहनें..घर से न निकलें, तो उन्हें अपनी गलती समझ में आई। 




यह तस्वीर हरियाणा के करनाल की है। यहां यमराज बना एक युवक गली-मोहल्ले मे जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण से अलर्ट करता है।

 

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

2013 के बाद पहली बार, झारखंड में बैलेट पेपर से होंगे निकाय चुनाव
Ranchi के 10 बेस्ट स्कूल, जहां से हर साल निकलते हैं टॉपर्स