मां को लेकर चुपके से घर से निकला था बेटा..सामने यमराज को देखकर सिट्टी-पिट्टी हो गई गुम

कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने और लॉक डाउन का पालन कराने प्रशासन तरह-तरह के तरीके अपना रहा है। यह तरीका भी इसी का एक उदाहरण है। बेवजह लॉक डाउन में घर से बाहर निकले वाले लोगों को समझाने प्रशासन ने सड़कों पर यमराज उतार दिया है।
हजारीबाग, झारखंड. कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने और लॉक डाउन का पालन कराने प्रशासन तरह-तरह के तरीके अपना रहा है। यह तरीका भी इसी का एक उदाहरण है। बेवजह लॉक डाउन में घर से बाहर निकले वाले लोगों को समझाने प्रशासन ने सड़कों पर यमराज उतार दिया है। एक शख्स को यमराज के भेष में सड़कों पर उतारा गया है। यह पहले लोगों को डराता है, ताकि उन्हें कोरोना संक्रमण के खतरे का पता चले। फिर यमराज उन्हें समझाइश देता है। यह तरीका काफी कारगर साबित हो रहा है। हजारीबाग के डीएसपी कमल किशोर ने बताया कि 'मैं कोरोना यमराज हूं' यह आवाज हजारीबाग की सड़कों पर सुनाई दे सकती है।

यहां थाने के ड्राइवरों को कोरोना यमराज बनाया गया है। एक बेटा बाइक पर बैठाकर अपनी मां को ले जा रहा था। अचानक यमराज सामने आ गया। यह देखकर मां-बेटे घबरा गए। जब उन्हें बताया गया कि कोरोना संक्रमण से बचना है, तो मास्क पहनें..घर से न निकलें, तो उन्हें अपनी गलती समझ में आई। 




यह तस्वीर हरियाणा के करनाल की है। यहां यमराज बना एक युवक गली-मोहल्ले मे जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण से अलर्ट करता है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव