चाईबासा में भालू ने मचा रखा है आतंक...कई ग्रामीणों को कर चुका है घायल, अब तक पकड़ नहीं सका वन विभाग

पश्चिमी सिंहभूम जिलें के गम्हरिया ईचा बुरू गांव में पिछले कुछ दिनों से एक भालू ने आंतक का माहौल बना रखा है। अभी तक कई लोगों पर हमला कर घायल कर चुका है। राहत की बात यह रही की हमलें में किसी की मौत नहीं हुई।

पश्चिमी सिंहभूम (झारखंड). झारखंड के प. सिंहभूम के मुख्यालय चाईबासा के एक गांव में कुछ दिनों से जंगली भालू ने आतंक मचा रखा है। कुछ दिनों में भालू ने कई  गांववालों पर हमला बोला। भालू के हमले  के बाद राहत की खबर यही है कि अभी तक किसी भी गांव वाले की मौत नहीं हुई है। सभी घायलों का इलाज चल रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को चाईबासा के हाट गम्हरिया ईचाबुरु गांव में दो भालू ने गांव के किसान राम चांपिया पर हमला कर दिया। भालू के हमले से किसान बुरी तरह जख्मी हो गया। जख्मी हालात में किसान जमीन पर गिर पड़ा। किसान को मरा समझ कर भालू वहां से चला गया। घटना के जानकारी मिलने पर राम की पत्नी मौके पर पहुंची और उसे लेकर पीएचसी पहुंची। पीएचसी में डॉकटरों ने हालात गंभीर देख कर राम चांपिया को जमशेदपुर के एमजीएम अपताल रेफर कर दिया। 

चेहरे पर हमला कर किया घायल
राम चांपिया की पत्नी पुरबुन चांपिया ने बताया कि उसके पति सुबह के समय घर के नाली का पानी खेती में कर रहे थे। इस बीच ही दो भालू वहां पर आया और उनपर हमला कर दिया। घटना में भालू ने सिर और चेहरे को नोच दिया है। चाईबासा की बात करें तो वहां पर पिछले चार दिनों से भालू का आतंक है। लोग भालू के नाम से ही दहशत में हैं। भालू को पकड़ने का प्रयास वन विभाग की ओर से किया जा रहा है, लेकिन सफलता नहीं मिली है। भालू का जानकारी वन विभाग को सिर्फ गांवों में लगे सीसीटीवी कैमरे से ही मिल रही है। 

Latest Videos

गांव के लोगों में दहशत
चाईबासा में जंगली भालू के घुसने से लोग भयभीत कर हैं। भालू के हमले में कई लोगों के जख्मी होने के बाद प्रशासन भी सतर्क है। चार दिनों से वन विभाग की टीम भालू को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चला रही ह, लेकिन अब तक टीम को सफलता नहीं मिली। बारिश शुरू हो जाने के बाद से उनकी परेशानी थोड़ी बढ़ गई है।
 घरों से नहीं निकल रहे ग्रामीण
भालू के आतंक ने लोगों को इतना भयभीत कर दिया है कि लोग अपने घरों से भी नहीं निकल रहे है। बीते दिनों शौच के लिये गई कुछ महिलाओं पर भी भालू द्वारा हमला करने की सूचना मिली थी। वहीं जंगली भालू ने धोबी तालाब की रहने वाली 45 वर्ष की महिला मीना देवी को भी अपना शिकार बनाया था। वह अपनी बूढ़ी मां अमीना खातून के साथ मुहर्रम का कर्बला जुलूस देखने के लिये रात्रि करीब डेढ़ बजे अपने घर से निकल रही थीं। उसी समय भालू ने उन पर हमला कर दिया। उनकी पीठ समेत अन्य हिस्सों पर पंजा मार कर जख्मी कर दिया।
 
शहर में एक से अधिक भालू घूम रहे हैं
सदर एसडीओ शचिंद्र बड़ाईक ने सूचना जारी कर सतर्क रहने की हिदायत शहरवासियों को दी है। एसडीओ ने कहा कि शहर में एक से अधिक भालू घूम रहे हैं। प्रशासन की तरफ से वन विभाग के सहयोग से भालू को पकड़ने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। जब तक भालू पकड़ा न जाए तब तक शहर के लोग सतर्क रहें और अपने आसपास अनावश्यक नहीं घूमें।

यह भी पढ़े- आजादी के कुछ दिन पहले राजस्थान में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, समुदाय विशेष के युवक ने फाड़ा झंडा, पुलिस ने पकड़ा

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल