झारखंड के पलामू में 3 बच्चों की मां से शादी करना पड़ा महंगा, पत्नी ने खौलते दूध से जलाकर मार डाला

झारखंड़ के पलामू में  3 बच्चों की मां ने अपने पति की हत्या कर दी। उसने पति को गर्म दूध डालकर जला दिया। इसके बाद पीट-पीटकर उसकी जान ले ली। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ किया है।

पलामू। झारखंड़ के पलामू के मेदिनीनगर में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। पहले पति की हत्या के आरोपी और तीन बच्चों की मां से शादी करना जमीन कारोबारी को महंगा पड़ा। इसी विवाद में पत्नी ने पति को खौलता दूध डालकर जला दिया। जलाने के बाद उसकी जमकर पिटाई भी की, जिससे उसकी मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार, रविन्द्र कुमार सिंह (55) अपनी पत्नी राधिका देवी (36) के साथ हमीदगंज में रहते थे। एक साल पहले दोनों की शादी हुई थी। राधिका की यह दूसरी शादी थी। उसके तीन बच्चे भी है। सोमवार की रात राधिका ने रविंद्र के ऊपर खौलता हुआ दूध डाल दिया और जमकर पिटाई की। रविन्द्र के गर्दन की हड्डी भी टूट गई है। मंगलवार सुबह रविन्द्र को गंभीर हालत में पत्नी एमएमसीएच लेकर आई थी, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। 

Latest Videos

महिला ने कहा- नशे में उसने खुद पर डाल लिया गर्म दूध
रविन्द्र कुमार जमीन कारोबारी थे। पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बता दें कि राधिका पर अपने पहले पति की हत्या का भी आरोप है। राधिका ने पुलिस के सामने अपनी सफाई में कहा कि उसका पति रविन्द्र शराब का आदि था। नशे में उसने अपने ऊपर खौलता दूध उढ़ेल लिया था।  

क्या कहती है पुलिस?
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण महथा ने कहा कि मृतक की पत्नी की भूमिका संदिग्ध है। पुलिस जांच कर रही है। महिला का कहना है कि पति ने शराब के नशे में अपने ऊपर गर्म दूध गिरा लिया। हालांकि पुलिस को दूध के अलावा तेजाब से भी जलाने की आशंका है।

यह भी पढ़ें- जमशेदपुर में अच्छे से नहीं पढ़ रही थी 4 साल की बेटी, माता-पिता ने पीट-पीटकर दे दी मौत

डॉक्टरों ने भी माना- रविन्द्र की हुई हत्या 
रविन्द्र की मौत को डॉक्टर हत्या मान रहे हैं। पोस्टमार्टम के लिए तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था। शव का निरीक्षण करने के बाद उसे रिम्स भेजे जाने का फैसला किया गया। एमएमसीएच के सुप्रीटेंडेंट ने बताया कि मेडिकल बोर्ड ने बॉडी को जलाने के अलावे गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई पाया। इस तरह के संदिग्ध मौत के केस में पोस्टमार्टम के लिए फॉरेन्सिक डॉक्टर का होना जरूरी है।

यह भी पढ़ें- झारखंड़ में IAS अफसर गिरफ्तार, IIT की छात्रा ने कहा-पार्टी में बुलाकर न सिर्फ अश्लील बातें की बल्कि टच भी किया

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts