Horoscope Today आज का राशिफल 14 दिसंबर 2021: मेष वालों को मिलेगा सफलता, वृष वाले फंस सकते हैं मुसीबत में

Published : Dec 14, 2021, 01:27 PM IST
Horoscope Today आज का राशिफल 14 दिसंबर 2021: मेष वालों को मिलेगा सफलता, वृष वाले फंस सकते हैं मुसीबत में

सार

14 दिसंबर, मंगलवार को अगहन मास की एकादशी तिथि है। इसे मोक्षदा एकादशी कहते हैं। इस दिन सूर्योदय अश्विनी नक्षत्र में होगा, जो पूरे दिन रहेगा। मंगलवार को अश्विनी नक्षत्र होने से अमृत नाम का शुभ योग इस दिन बन रहा है।

उज्जैन. 14 दिसंबर, मंगलवार को अश्विनी नक्षत्र होने से अमृत नाम का शुभ योग इस दिन बन रहा है। इसके अलावा इस दिन सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि नाम के 2 अन्य शुभ योग भी बन रहे हैं, जो पूरे दिन रहेंगे। सोमवार की रात से चंद्रमा राशि बदलकर मीन से मेष में आ चुका है। मंगलवार को सभी राशियों पर इसका असर देखने को मिलेगा। आगे जानिए आपके लिए कैसा रहेगा ये दिन…

मेष राशिफल (Aries Daily Horoscope)
उचित समय पर उचित निर्णय लेना आपको सफलता देगा। कोई मनोवांछित काम मन मुताबिक तरीके से सफल ना होने की वजह से मन कुछ व्यथित रहेगा। परंतु हिम्मत ना हारे और प्रयासरत रहें। विरोधी पक्ष आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकते हैं, लेकिन आपका कुछ भी अहित नहीं हो पाएगा। व्यवसायिक मामलों में ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। 
उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें।

वृषभ राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
मित्रों का साथ और सहयोग आपकी हिम्मत और हौसले को और बढ़ाएगा। अनावश्यक खर्चों के बढ़ने से दिक्कतें आ सकती हैं। इसलिए अभी से अपना बजट बनाकर चले तो उचित रहेगा। ध्यान रखें कि किसी कानूनी पचड़े में भी फंस सकते हैं। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन बिल्कुल भी ना करें। कारोबार संबंधी गतिविधियों के लिए समय आपके पक्ष में है। 
उपाय- गरीब बच्चों को चॉकलेट या मिठाई खिलाएं।

मिथुन राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
धार्मिक तथा आध्यात्मिक गतिविधियों में कुछ समय अवश्य व्यतीत करें इससे आपको मानसिक सुकून और शांति मिलेगी। अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए अत्यधिक ध्यान देने की भी जरूरत है। फोन अथवा मित्रों के साथ घूमने फिरने में अपना समय व्यर्थ ना करे। किसी पड़ोसी के साथ कहासुनी होने जैसी स्थिति भी बन सकती हैं।
उपाय- किसी भी मंदिर में धार्मिक ग्रंथ या किताब का दान करें।

कर्क राशिफल (Cancer Daily horoscope)
आज दिनचर्या में कुछ सकारात्मक परिवर्तन महसूस करेंगे। खर्चों की अधिकता रहेगी। परंतु साथ ही साथ आय के साधन भी प्रशस्त होंगे, इसलिए अधिक परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। इस वक्त व्यावसायिक पार्टियों और मार्केटिंग संबंधी कामों को बढ़ाने में ध्यान दें। नया काम शुरू करने के लिए समय अच्छा नहीं है। 
उपाय- पके हुए चावल नदी में प्रवाहित करें।

सिंह राशिफल (Leo Daily Horoscope)
व्यवसायिक तनाव को परिवार की सुख-शांति पर हावी ना होने दें। प्रेम संबंधों को मधुर बनाने के लिए रिश्तो को समय देना जरूरी है। परिवार के सुख सुविधाओं संबंधी वस्तुओं के लिए शॉपिंग आदि हो सकती है। विद्यार्थियों की पढ़ाई या कैरियर से संबंधित किसी समस्या का समाधान मिलने से तनाव मुक्त महसूस करेंगे। 
उपाय- गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।

कन्या राशिफल (Virgo Daily horoscope)
दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी। किसी नन्हे मेहमान की किलकारी संबंधी शुभ सूचना भी मिल सकती हैं। अचानक ही किसी घनिष्ठ व्यक्ति से मुलाकात से प्रसन्नता होगी। इस समय अपने अंदर उत्साहहीनता की भावना ना आने दे। युवा वर्ग मौज मस्ती में घूमने फिरने में समय व्यर्थ ना करके अपने शिक्षा और कैरियर पर ज्यादा ध्यान दें। 
उपाय- भगवान शालिग्राम की मूर्ति तुलसी के पास रखें और पूजा करें।

तुला राशिफल (Libra Daily Horoscope)
घर में सुख शांति का माहौल रहेगा। प्रेम प्रसंगों को विवाह में परिणित होने के योग बने हुए हैं। अगर कोई नया वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो समय अनुकूल है। फाइनेंस संबंधी गतिविधियों में किसी पर भी भरोसा करने से पहले सोच विचार अवश्य करें। नौकरीपेशा लोग अपने कार्यों के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही ना करें।
उपाय- किसी गरीब की उपचार में मदद करें।

वृश्चिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज किसी बहुमूल्य वस्तुओं की खरीददारी भी संभव है। नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें, उनकी गलत सलाह आपको आपके लक्ष्य से भटका सकती हैं। बिजनेस के कामों को अच्छे से पूरा करने के लिए अनुभवी लोगों की सलाह लेना आपके लिए ठीक रहेगा। स्थान परिवर्तन की भी संभावना बन रही है। 
उपाय- गरीबों को अनाज का दान करें।

धनु राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
कहीं पूंजी निवेश करने की योजना बना रहे है तो तुरंत अमल कर दीजिए। घर संबंधी कार्यों में भी कुछ समय व्यतीत होगा। आलस की वजह से किसी भी काम को डालने का प्रयास ना करें। दुविधा की स्थिति में किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना उचित रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को नौकरी में बदलाव संबंधी मौके मिले तो तुरंत लेना चाहिए।
उपाय- काले कुत्ते को तेल लगी रोटी खिलाएं।

मकर राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
संतान संबंधी कोई शुभ सूचना मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। कभी-कभी आपका आत्म केंद्रित हो जाना तथा सिर्फ अपने बारे में सोचना नजदीकी संबंधियों के साथ कटुता ला सकता है। इस समय बाहरी व्यक्तियों पर अधिक विश्वास ना करें। विद्यार्थियों का ध्यान पढ़ाई से भटक कर व्यर्थ की गतिविधियों में लगेगा।
उपाय- कुष्ठ रोगियों को जूतों का दान करें।

कुंभ राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
परिवार में कुछ समय से चल रही गलतफहमियां आपकी मध्यस्था से हल हो जाएंगे। फाइनेंस संबंधी कोई कार्य हो सकता है। इस समय पैतृक संपत्ति से संबंधित भी किसी बात पर भाइयों से वाद विवाद होने की आशंका बन रही है। नौकरीपेशा लोगों को अपना टारगेट पूरा करने से सुकून मिलेगा। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा।
उपाय- आंवला वृक्ष की पूजा करें।

मीन राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
रुके हुए काम सरलता से पूरे हो जाएंगे। अनावश्यक बढ़ते हुए खर्चे आपको परेशान करेंगे। इसलिए व्यवस्था बनाकर रखना जरूरी है। व्यापार में विस्तार संबंधी योजनाओं को गंभीरता से लें। पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में आपसी संबंधों में पारदर्शिता रखना जरूरी है। पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी। प्रेम प्रसंगों में भी नज़दीकियां आने से मन प्रफुल्लित रहेगा।
उपाय- माथे पर केसर का तिलक लगाएं।
 

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Rashifal 7 December 2025: चंद्र-मंगल बदलेंगे राशि, जानें आपकी लाइफ पर कैसा होगा असर?
Aaj Ka Rashifal 6 December 2025: बुध का वृश्चिक राशि में प्रवेश, किसके लिए शुभ-किसके लिए अशुभ?