इस करवा चौथ पर बन रहे हैं 4 राजयोग, पिछले 100 सालों में नहीं बनी ग्रहों की ऐसी स्थिति

Published : Nov 04, 2020, 09:55 AM ISTUpdated : Nov 04, 2020, 11:13 AM IST
इस करवा चौथ पर बन रहे हैं 4 राजयोग, पिछले 100 सालों में नहीं बनी  ग्रहों की ऐसी स्थिति

सार

इस साल 4 नवंबर  को करवा चौथ पर 4 राजयोग सहित करीब आधा दर्जन शुभ योग बन रहे हैं। काशी के ज्योतिषाचार्य पं. गणेश मिश्र का कहना है कि इससे पहले करवा चौथ पर इतने शुभ योग पिछले 100 सालों में नहीं बने

उज्जैन. इस साल 4 नवंबर  को करवा चौथ पर 4 राजयोग सहित करीब आधा दर्जन शुभ योग बन रहे हैं। काशी के ज्योतिषाचार्य पं. गणेश मिश्र का कहना है कि इससे पहले करवा चौथ पर इतने शुभ योग पिछले 100 सालों में नहीं बने। 4 नवंबर बुधवार को करवा चौथ यानी सौभाग्य पर्व पर शिव, अमृत और सर्वार्थसिद्धि योग बन रहे हैं। वहीं, शंख, गजकेसरी, हंस और दीर्घायु नाम के राजयोग भी बन रहे हैं।

करवा चौथ पर जब चंद्रमा और पति की पूजा की जाएगी, उस दौरान गोचर कुंडली में बृहस्पति दांपत्य जीवन के भाव में अपनी ही राशि के साथ रहेगा। ये स्थिति सौभाग्य बढ़ाने वाली रहेगी, जिससे ये पर्व और भी शुभ हो जाएगा।

चतुर्थी और बुधवार का संयोग
इस बार सौभाग्य पर्व पर बुधवार और चतुर्थी के संयोग में होने वाली गणेश पूजा का फल और बढ़ जाएगा। इस बार करवा चौथ व्रत मृगशिरा नक्षत्र में किया जा रहा है। इस नक्षत्र का स्वामी मंगल होने से ये व्रत समृद्धि बढ़ाने वाला रहेगा। इस दिन सूर्योदय भी चतुर्थी तिथि में होगा और चंद्रोदय भी। पिछले कुछ सालों में कई बार ऐसा हुआ है, जब चतुर्थी तिथि 2 दिन तक रही और व्रत को लेकर असमंजस की स्थिति बनी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा।

शुभ संयोग का असर 
पं. मिश्रा बताते हैं कि करवा चौथ पर तिथि, वार, नक्षत्र और ग्रहों का महासंयोग बनने से व्रत और पूजा का पूरा फल मिलेगा। जिससे सौभाग्य के साथ समृद्धि भी बढ़ेगी। इस करवा चौथ पर व्रत से पति-पत्नी में प्रेम बढ़ेगा और घर में सुख-समृद्धि बढ़ेगी। शुभ संयोगों में पूजा होने से महिलाओं को रोग और शोक से छुटकारा मिल सकता है। इतने सारे शुभ संयोग होने से ये पर्व मनोकामनाएं पूरी करने वाला रहेगा।

करवा चौथ स्पेशल ये भी पढ़ें

जानिए करवा चौथ व्रत और पूजा विधि , चतुर्थी तिथि का महत्व और कथा

करवा चौथ पर करें श्रीगणेश के अलग अलग रूपों की पूजा, हो सकता है हर समस्या का समाधान

करवा चौथ पर महिलाएं ध्यान रखें यह 5 बातें, घर में बनी रहेगी सुख समृद्धि

करवा चौथ: राशि अनुसार दें उपहार और पहनें कपड़े, दांपत्य जीवन में बनी रहेगी खुशहाली

4 नवंबर को करवा चौथः भगवान श्रीगणेश को प्रसन्न करने के ये हैं 6 उपाय

करवा चौथ 4 नवंबर को : इस शहर में है देश का एकमात्र चौथ माता का मंदिर, जानें इस 500 साल पुराने मंदिर की खासियत

करवा चौथ SPL: छलनी से पति का मुंह देखना और करवे से पानी क्यों पीती हैं पत्निया, जानें इसके पीछे का कारण

करवा चौथ पर राशि अनुसार करें गणेश पूजा और उपाय, किस्मत दे सकती है साथ

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Rashifal 8 December 2025: किसे मिलेगा किस्मत का साथ-कौन रहेगा खाली हाथ? जानें राशिफल से
Aaj Ka Panchang 8 दिसंबर 2025: आज कौन-सी तिथि और नक्षत्र? जानें दिन भर के मुहूर्त की डिटेल