Solar Eclipse 2021: चतुर्ग्रही योग में 4 दिसंबर को होगा साल का अंतिम सूर्यग्रहण, भारत में नहीं देगा दिखाई

इस बार मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष अमावस्या यानी 4 दिसंबर, शनिवार को खग्रास सूर्यग्रहण (solar eclipse) का योग बन रहा है। यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। यह सूर्य ग्रहण मुख्य रूप से अंटर्काटिक, आस्ट्रेलिया, दक्षिण पूर्वी क्षेत्र, साउथ अफ्रीका के दक्षिणी भाग में ही दिखेगा।

Asianet News Hindi | Published : Nov 29, 2021 12:30 PM IST

उज्जैन. 4 दिसंबर को होने वाले सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) का भारतीय समय से स्पर्श सुबह 10.59 बजे से एवं मोक्ष दिन में 3.07 मिनट पर होगा। भारत में दृश्य न होने के कारण इस खग्रास सूर्य ग्रहण का भारत में धार्मिक दृष्टि से कोई महत्व नहीं है। इसमें किसी भी प्रकार का नियम, सूतक मान्य नहीं होगा। अत: मंदिरों के पट सामान्य अवस्था जैसे ही खुलेंगे एवं शनि अमावस्या होने के कारण शनि देव के दर्शन में पूजा, मंत्र जप आदि प्रकार के शुभ कार्य भी किए जा सकेंगे। इस दिन सूर्य, बुध, केतु, चंद्रमा के वृश्चिक में एक साथ होने के कारण चतुर्ग्रही योग बन रहा है।

सूर्य ग्रहण का प्रभाव
- सूर्य ग्रहण ज्येष्ठा नक्षत्र एवं वृश्चिक राशि स्थित चंद्र और सूर्य पर पड़ रहा है। इस समय सूर्यदेव का भ्रमण ज्येष्ठा नक्षत्र में होगा। अत: ज्येष्ठा नक्षत्र जन्म राशि वाले लोगों के लिए ग्रहण का प्रभाव शुभ नहीं माना जाएगा।
- शारीरिक, मानसिक परेशानी के साथ-साथ आकस्मिक दुर्घटना या राजकीय बाधा उत्पन्न होगी। इस नक्षत्र के प्रभाव से लाल वस्तुओं में महंगाई बढ़ेगी एवं जिन राज्यों की प्रभावी राशि वृश्चिक होगी वहां पर राजकीय संकट भी पैदा होगा।
- इस समय आकाश मंडल में सूर्य, बुध, केतु, चंद्रमा के वृश्चिक में एक साथ होने के कारण चतुर्ग्रही योग बन रहा है। फलत: मौसम में आकस्मिक परिवर्तन से कहीं-कहीं मानव जीवन के लिए कष्टकारी बनेगा।
- द्वाद्वश राशियों के अनुसार इस ग्रहण का प्रभाव मेष, मिथुन, सिंह, वृश्चिक, धनु राशि वाले लोगों के लिए शुभ नहीं कहा जा सकता है। मानसिक अशांति, आकस्मिक पीड़ा, मान-प्रतिष्ठा को हानि, व्यर्थ के विवाद आदि प्रकार के कष्ट संभावित हैं।
- जिन राशि के लोगों के लिए यह खग्रास सूर्यग्रहण अशुभ है। उनको ग्रहण वाले दिन भगवान सूर्यदेव की आराधना एवं गुड़ गेहूं का दान गरीबों को करना तथा सरसों के तेल शिवजी का अभिषेक शुभ फल प्रद रहेगा। भारत वर्ष में ग्रहण दिखाई न देने के कारण राशियों पर ग्रहण का प्रभाव अल्प मात्रा में देखने को मिलेगा।

सूर्य ग्रहण के बारे में ये भी पढ़ें

Latest Videos

दिसंबर 2021 में चंद्रमा सहित ये 4 ग्रह बदलेंगे राशि, 4 दिसंबर को होगा साल का अंतिम सूर्यग्रहण

4 दिसंबर को होगा साल का अंतिम सूर्यग्रहण, जानिए कहां दिखाई देगा व अन्य खास बातें

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut