सपनों की अपनी एक अलग ही दुनिया है। कुछ लोग सपनों को मन का वहम मानते हैं लेकिन हिंदू धर्म में इसे भविष्य में होने वाली घटनाओं से जोड़कर देखा जाता है। सिर्फ इतना ही नहीं ज्योतिष शास्त्र में इससे संबंधित एक अलग शाखा भी है, जिसे स्वप्न शास्त्र कहते हैं।
उज्जैन. स्वप्न शास्त्र या स्वप्न ज्योतिष के अनुसार, हर सपने का एक अलग अर्थ होता है, जो हमें आने वाले समय की शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में पहले से ही सूचित कर देता है। हालांकि सभी लोग सपनों से जुड़ी इन बातों के बारे में नहीं जानते। इसे जानने के लिए स्वप्न ज्योतिष से संबंधित ग्रंथों का अध्ययन करना पड़ता है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार, कुछ सपने हमें नौकरी में प्रमोशन के बारे में बताते हैं। जानिए कुछ ऐसे ही सपनों के बारे में...
1. अगर किसी व्यक्ति को सपने में शुभ चिह्न जैसे स्वास्तिक, ऊं , त्रिपुंड, वैष्णव तिलक आदि दिखें तो उस व्यक्ति के प्रमोशन के योग बन सकते हैं। सपने में इस प्रकार के चिह्न दिखना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसके और भी कई शुभ फल मिलते हैं।
2. अगर कोई व्यक्ति सपने में खुद को मुकुट यानी ताज पहने हुए देखता या राजसी पोशाक में खुद को राजा की तरह देखता है तो निश्चित ही उसे कई तरह के शुभ फलों की प्राप्ति होती है और प्रमोशन का योग भी बनता है।
3. सपने में संत, पुजारी या कोई महात्मा नजर आए तो धार्मिक कामों की ओर रुझान बढ़ता है, साथ ही साथ नौकरी में भी तरक्की मिलने के योग बनते हैं।
4. सपने में सफेद घोड़ा या सफेद बैल दिखाई दें तो नौकरी से संबंधित कोई शुभ समाचार सुनने को मिलता है और प्रमोशन के साथ-साथ इंक्रीमेंट का होने का योग भी बनता है।
5. यदि सपने में अधिकारी आपकी पीठ थपथपाए या आपसे खुश नजर आए तो भी नौकरी से जुड़ी कोई अच्छी खबर आपको मिल सकती है। इसमें प्रमोशन और इंक्रीमेंट दोनों हो सकते हैं।
6. यदि कोई व्यक्ति सपने में खुद को किसी प्रतियोगिता में जीत हासिल करता हुआ देखे तो जीवन में भी कोई खास पद मिल सकता है। नौकरी में ऊंची पोस्ट मिल सकती है या मनचाही जगह ट्रांसफर मिल सकता है।
7. सपने में खिलता हुआ फूल देखें तो भी नौकरी से जुड़ी अच्छी खबर आपका दिल खुश कर सकती है।
ये भी पढ़ें-
25 मई को सूर्य करेगा रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश, शुरू होगा नौतपा, ग्रहों की स्थिति दे रही दुर्घटना के संकेत
14 जून तक रहेगा हिंदू कैलेंडर का तीसरा महीना ज्येष्ठ, इस महीने में ये 1 सब्जी भूलकर भी न खाएं
इन 4 तरह के लोगों के पास भूलकर भी नहीं जाना चाहिए, इनसे सलाह लेने से भी बचें