Hastrekha Shastra: धनवान और बहुत किस्मत वाला होता है वह जिसकी हथेली में होते हैं इस तरह के निशान और रेखाएं

ज्योतिष शास्त्र (Astrology) की ही एक शाखा है हस्तरेखा (palmistry)। इसमें हथेली की रेखाओं और चिह्नों के आधार पर किसी भी व्यक्ति के भविष्य के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है।

Manish Meharele | Published : May 19, 2022 11:37 AM IST / Updated: May 19 2022, 07:02 PM IST

उज्जैन. हस्तरेखा विज्ञान के मुताबिक हमारी हथेली में ये निशान यूं ही नहीं होते हैं, बल्कि इनका सीधा संबंध हमारी किस्मत से होता है। हथेली पर बनने वाले कुछ निशान हमारे लिए शुभ होते हैं तो कुछ अशुभ। शुभ चिह्नों से जीवन में खुशहाली आती है और हर तरह की सफलता भी मिलती है। आज हम आपको हथेली में बनने वाले कुछ ऐसे ही शुभ निशानों को बता रहे हैं जो किसी भी व्यक्ति को किस्मत वाला बना देते हैं। आगे जानिए हथेली पर बनने वाले ऐसे ही खास निशानों के बारे में…

शुक्र पर्वत उठा हुआ हो तो…
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हथेली पर अंगूठे के नीचे वाले हिस्से को शुक्र पर्वत कहते हैं। जिस व्यक्ति की हथेली में हिस्सा उठा हुआ हो तो ‌उस व्यक्ति को जीवन में कभी पैसों से जुड़ी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र ग्रह ही जीवन की सुख-सुविधाओं का कारक होता है। वही नियम हस्तरेखा में भी लागू होता है। शुक्र पर्वत जितना उठा हुआ रहेगा, व्यक्ति के पास इतनी ही सुख-सुविधाएं और पैसा रहता है। 

सूर्य पर्वत की रेखा…
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार रिंग फिंगर यानी अनामिका उंगली के नीचे सूर्य पर्वत होता है। ये पर्वत उभार लिए हो तो व्यक्ति को जीवन में मान-सम्मान और समृद्धि आदि सभी चीजें प्राप्त होती है। ऐसे लोगों को सरकारी नौकरी भी आसानी से मिल जाती है। पैतृक संपत्ति से भी खासा फायदा होता है। अगर सूर्य पर्वत एक रेखा निकलती हुई भाग्य रेखा के साथ जाकर मिले तो ऐसे लोगों को अचानक धन लाभ होने के योग भी बनते हैं।

शनि पर्वत की रेखा...
मध्यमा उंगली (सबसे बड़ी) के नीचे वाले हिस्से को शनि पर्वत कहते हैं। अगर मणिबंध (जहां से हथेली की शुरूआत होती है) से कोई रेखा निकलकर सीधे शनि पर्वत से जाकर टच हो तो ऐसा व्यक्ति बहुत ही किस्मत वाला होता है। ऐसे व्यक्ति को जीवन में कभी किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। पैतृक संपत्ति के साथ-साथ वो स्वयं भी बहुत धन कमाता है।

गुरु पर्वत पर क्रॉस का निशान...
तर्जनी उंगली (अंगूठे के पास) के नीचे वाले हिस्से को गुरु पर्वत कहते हैं। हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार गुरु पर्वत यदि उत्तम हो यानी उभार लिए हो और उस पर क्रॉस का निशान हो तो ऐसा व्यक्ति किस्मत वाला होता है। ऐसे लोगों को विवाह के बाद सफलता और तरक्की प्राप्त होती है और वह पूरी उम्र सुख-सुविधाओं में बीताता है।

ये भी पढ़ें-

सोने के सिक्के से भरे फेंगशुई जहाज का कमाल, रूकी हुई बिजनेस ग्रोथ में आ जाएगी रफ्तार


अगर आपको दिखाई दें ऐसे सपने तो समझ लीजिए मिल सकती है नौकरी से जुड़ी गुड न्यूज

25 मई को सूर्य करेगा रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश, शुरू होगा नौतपा, ग्रहों की स्थिति दे रही दुर्घटना के संकेत

 

Share this article
click me!