सार
फेंगशुई (Feng shui tips) वास्तु का ही आधुनिक रूप है। इसके छोटे-छोटे उपाय हमारी कई परेशानियां दूर कर सकते हैं। आज-कल बाजार में फेंगशुई से जुड़े कई गैजेट्स और शो-पीस आसानी से मिल जाते हैं। सभी शो-पीस का अलग-अलग महत्व और फायदे फेंगशुई में बताए गए हैं।
उज्जैन. अगर बिजनेस ठीक से नहीं चल रहा तो इसके लिए फेंगशुई में कई शो-पीस बताए गए हैं। ऐसा ही एक शो-पीस है सोने के सिक्कों से भरा जहाज। फेंगशुई के अनुसार सोने के सिक्कों से भरा समुद्री जहाज़ व्यवसाय में सफलता का प्रतीक माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि दुकान या ऑफिस में इसे रखने से फायदा होता है और व्यक्ति का करियर ग्राफ़ तेज़ी से ऊंचाई की ओर बढ़ता जाता है। आगे जानिए फेंगशुई के इस शो-पीस से जुड़ी खास बातें…
बाजार से लाएं या घर पर ही बनाएं
वैसे तो बाजार में फेंगशुई का ये शो-पीस आसानी से उपलब्ध हो जाता है। लेकिन अगर आप चाहें तो इसे घर पर भी आसानी से बना सकते हैं। इसके लिए आप बाजार से सामान्य दिखने वाला पानी का जहाज खरीदकर लाएं और इसे कुछ सुनहरे सिक्के और कुछ असली सिक्कों से भर दें। आपका सिक्कों से भरा जहाज़ तैयार हो जाएगा।
कहां रखें सिक्कों से भरा समुद्री जहाज़?
फेंगशुई के अनुसार, बिजनेस में मंदी हो तो इसे ऑफिस में इस तरह रखें कि ऐसा लगे जैसे सोने के सिक्कों से भरा ये समुद्री जहाज़ अंदर की ओर आ रहा हो। इस तरह इसे रखने से आपके बिजनेस में तेजी आने लगेगी और कुछ ही दिनों में बिजनेस से जुड़ी आपकी हर समस्या दूर हो जाएगी। भूलकर भी इसे उल्टी दिशा में न रखें नहीं तो बिजनेस में नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। यही नियम दुकान के लिए भी है।
इस बात का रखें खास ध्यान
कुछ लोग बिना सोचे-समझे ही डूबते हुए जहाज का शो-पीस या पेंटिंग अपने घर, दुकान या आफिस में रख लेते हैं। ऐसा करने से निगेटिविटी बढ़ती है और बने-बनाए काम भी बिगड़ जाते हैं। ऑफिस में इसे रखने से बिजनेस में निगेटिव असर होता है। दुकान में रखने से पैसों की आवक रूक जाती है और घर में रखने से परिवार के लोगों में तनाव बढ़ सकता है।
ये भी पढ़ें-
अगर आपको दिखाई दें ऐसे सपने तो समझ लीजिए मिल सकती है नौकरी से जुड़ी गुड न्यूज
25 मई को सूर्य करेगा रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश, शुरू होगा नौतपा, ग्रहों की स्थिति दे रही दुर्घटना के संकेत
14 जून तक रहेगा हिंदू कैलेंडर का तीसरा महीना ज्येष्ठ, इस महीने में ये 1 सब्जी भूलकर भी न खाएं