
उज्जैन. सपने हमारे जीवन का एक हिस्सा है। भले ही सपनों का हकीकत की दुनिया से कोई लेना-देना न हो, लेकिन फिर भी वे हमारे जीवन को किसी न किसी तरह से प्रभावित जरूर करते हैं। ज्योतिष की ही एक विधा है स्वप्न शास्त्र। इसके अंतर्गत सपनों तथा उनके फलों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। आज हम आपको कुछ ऐसे सपनों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें देखने पर हमें निकट भविष्य में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ये हैं वो सपने…
1. अगर कोई व्यक्ति अपने स्वप्न में स्वयं अनाज में मिटटी मिलाता हैं या किसी दूसरे को मिलाते हुए देखता हैं तो आने वाला जीवन विपत्तियों से भरा हुआ होता है।
2. कोई व्यक्ति सपने में भिन्न मौसम के बादलों की छाया और आंधी सहित वर्षा को देखता हैं उसको जीवन में अनेक कष्ट भुगतने पडते हैं।
3. जो व्यक्ति किसी कुम्हार या तेली के साथ अपने आप को स्वप्न में भागता हुआ देखता हैं उसे जीवन में अनेक कष्ट भोगने पड़ते हैं।
4. यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में कुडा-करकट अथवा कांटे दार पेढ पर सोये तो वह जीवन में अनेक विपत्तियां भोगता है।
5. व्यक्ति स्वप्न में दर्जी, खत्री, लुहार, धीवर अथवा आदिवासी या जन्मजात अंगहीन व्यक्ति से अपने आपको छुते हुए देखता हैं वह जिदगी में अनेक कष्ट पाता है।
6. अगर कोई स्वप्न में गुलाब का फुल खिलता हुआ देखता हैं या उन्हें खा लेता हैं तो रोग के कारण उसकी मृत्यु हो जाती है।
7. यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में कनेर, शीशम, खैर और बैर के पेड की परछाई का दर्शन करता हैं तो उसे जीवन में अपने कार्यों में सफलता मिलती है।
8. जो युवा व्यक्ति स्वप्न में अपने आप को बच्चा या बुढा होते देखता हैं तो उसके जीवन में सुखों का नाश होकर विपत्तियों का आगमन हो जाता है।
9. यदि स्वप्न में कोई व्यक्ति धरती को आकस्मिक रूप से जलमग्न देखे तो उसे धन, मान-सम्मान और स्वास्थ्य की हानि होती है।
10. कोई व्यक्ति स्वप्न में देखे कि उसकी स्त्री का अपहरण हो रहा हैं तो परिवार की स्त्रियों में झगडा होता हैं।
11. अगर स्वप्न में किसी व्यक्ति को कोई वैद्य, जुआरी, नाचने वाली या कोई पागल मनुष्य अपनी ओर खींचे तो उसे भी जीवन में अनेक कष्ट भोगने पडते हैं।
12. स्वप्न में किसी व्यक्ति को चश्मा गिर जाये या नाक कान छंटे दिखाई दे तो उसके धन का नाश हो जाता है।
13. यदि स्वप्न मे कोए, तौते, उल्लू, चिरोटी बोलते हुए दृष्टिगोचर हो तो धन की हानि की सूचना देते हैं।
14. सपने में जो व्यक्ति जलमूर्गा, काला कोंआ, और कुरकुरी देखता है तो उसके धन का नाश हो जाता है।
15. यदि व्यक्ति स्वप्न में पके मांस को खाता हैं, बेचता हैं या खरीदता हैं उस व्यक्ति के धन का नाश हो जाता है।
स्वप्न ज्योतिष के बारे में ये भी पढ़ें
Dreams: ये हैं वो सपने जिन्हें देखने पर हमें मिलते हैं अशुभ फल, करना पड़ता है परेशानियों का सामना
Dreams: सपने में दिखे हरियाली तो तो मन प्रसन्न रहे, साबूत हल्दी देखें तो हो सकता है धन लाभ
Dreams: सपने में दिखे वसीयत तो घर में तनाव बढ़ सकता है तनाव, शंख दिखे तो मिलते हैं शुभ फल
Aaj Ka Rashifal, ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति और आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा—यहां सबसे सटीक जानकारी पढ़ें। इसके साथ ही विस्तृत Rashifal in Hindi में जीवन, करियर, स्वास्थ्य, धन और रिश्तों से जुड़े रोज़ाना के ज्योतिषीय सुझाव पाएं। भविष्य को बेहतर समझने के लिए Tarot Card Reading के insights और जीवन पथ, भाग्यांक एवं व्यक्तित्व को समझने हेतु Numerology in Hindi गाइड भी पढ़ें। सही दिशा और सकारात्मक मार्गदर्शन के लिए भरोसा करें — Asianet News Hindi पर उपलब्ध विशेषज्ञ ज्योतिष कंटेंट पर।